Last Updated:
Babool Tree Benefits: बबूल का पेड़ हर जगह मिल जाता है. यह एक जंगली पेड़ है, लेकिन इसकी छाल, फली, गोंद को आयुर्वेद में औषधि माना गया है. यह बेहद असरदार दवा है. जानें इस्तेमाल का तरीका..
बाबुल के पेड़ के तस्वीर
हाइलाइट्स
- बबूल की छाल, गोंद, फली औषधीय गुणों से भरपूर है
- हड्डियों और जोड़ों के दर्द में बबूल का गोंद लाभकारी है
- बबूल किडनी और घुटनों की समस्याओं में सहायक है
Health Benefits: आस पास पाए जाने वाला कांटेदार बबूल का पेड़ औषधीय गुणों से भरपूर है. आयुर्वेद में इसका सालों से उपयोग हो रहा है. यह कई शारीरिक समस्याओं को दूर करने में कारगर है. बोकारो के वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. राजेश पाठक (पतंजलि और शुद्धि आयुर्वेद में 16 वर्षों से अधिक अनुभव) ने Bharat.one को बबूल के स्वास्थ्य लाभ के बारे में बताया. इस पेड़ की छाल, गोंद और फली बहुत ही उपयोगी है.
हड्डियों के लिए बेहद लाभकारी
बबूल के पेड़ से निकलने वाला गोंद विशेष रूप से कैल्शियम और अन्य गुणकारी तत्वों से भरपूर होता है, जो हड्डियों को मजबूती प्रदान करता है. एक से दो बबूल गोंद के नियमित सेवन से जोड़ों के दर्द और हड्डी संबंधी समस्याओं में राहत मिलती है. इसका काढ़े के रूप में भी सेवन करने से हड्डी और जोड़ों की समस्याएं दूर होती हैं.
किडनी संबंधी बीमारियों में सहायक
बबूल में खास तत्व पाए जाते हैं जो किडनी से जुड़ी समस्याओं, विशेष रूप से जीएफआर लेवल और किडनी की कार्यक्षमता को बढ़ाने में सहायक होते हैं. यह हमारे शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालने में भी मदद करता है और घुटनों के दर्द और लुब्रिकेशन में कारगर माना जाता है. समय के साथ बढ़ती उम्र में घुटनों के दर्द और जोड़ों की चिकनाई (लुब्रिकेशन) की समस्या आम होती है. ऐसे में बबूल की फली के चूर्ण का काढ़ा बनाकर दिन में दो बार सेवन करने से घुटनों के दर्द की समस्याएं कम होती हैं और यह घुटनों को लचीलापन और आराम देने में सहायक होता है.
रक्तस्राव को रोकने में सहायक
आंतरिक रक्तस्राव (खून बहने) और बवासीर की समस्या में बबूल कारगर होता है. बबूल की छाल में विशेष गुण होते हैं जो रक्तस्राव को रोकने में मददगार होते हैं.
दांतों के लिए फायदेमंद
बबूल की छाल दांतों की समस्याओं के लिए सबसे कारगर मानी जाती है. यह दांतों के मसूड़ों को मजबूत करने के साथ मुंह की बदबू और सांस संबंधी समस्याओं को दूर करने में मदद करती है. ऐसे में बबूल की छाल का काढ़ा बनाकर उपयोग करने से दांतों से संबंधित समस्याएं दूर होती हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-babool-thorny-tree-bark-gum-pod-medicine-teeth-bones-knees-kidneys-keep-fit-know-how-local18-9158092.html







