Saturday, November 15, 2025
19 C
Surat

Ank Jyotish 8 April 2025: मूलांक 4 और मूलांक 8 वालों को धन कमाने के अच्छे अवसर मिलेंगे, मूलांक 1 वाले कारोबार को लेकर सावधान रहें! जानें आज का अंकफल


अंक 1 (किसी भी माह की 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 1 वाले आज अप्रासंगिक मामलों में अपनी व्यस्तता कम करना अनुकूल रहेगा. अगर आप कोई चीज उधार लेने की सोच रहे हैं तो उसे शाम को लेना बेहतर रहेगा. घर के कामों को टाल सकते हैं. आपसी रिश्तों में थोड़ा तनाव आपको परेशान कर सकता है. मौसम का भी आप पर असर रहेगा. कुछ बाहरी चीजें इस समय आपको सोचने पर मजबूर कर सकती हैं.

अंक 2 (किसी भी माह की 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 2 वालों का दिन आज चीजों के बारे में सोच-समझकर काम करने का है. हो सके तो किसी बड़े-बुजुर्ग से सलाह लेकर ही आगे बढ़ें. घर में किसी से तनाव होने की संभावना है. अभी आपको कुछ नई चीज़ें सीखने का मौका मिल सकता है. जो भी चीज़ या व्यक्ति आपके जीवन में अनावश्यक है, उसे खुद से दूर रखना ही आपके लिए अच्छा होगा. ज़्यादा न सोचें, मेहनत करते रहें.

अंक 3 (किसी भी माह की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 3 वालों का आज काम जल्द से जल्द निपटाने का मन करेगा. आप शॉर्टकट अपनाने के बारे में भी सोच सकते हैं. धार्मिक कार्यों में समय बिताना अच्छा रहेगा. आपका मन गूढ़ विषयों को जानने में रुचि ले सकता है. आपको कुछ नई चीजें सीखने का मौका भी मिलेगा. कार्यस्थल पर सहकर्मियों के साथ आपकी बनती नहीं दिखेगी.

अंक 4 (किसी भी माह की 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 4 वालों के आज धन कमाने के क्षेत्र में कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं. इस समय आपको किसी से ज्यादा घुलना-मिलना पड़ेगा. समाज में आपका सम्मान बढ़ेगा और कई लोग आपसे सलाह भी मांग सकते हैं. अभी आपको कुछ नई चीजे सीखने का मौका मिल सकता है. जो भी चीज़ या व्यक्ति आपके जीवन में जरूरी नहीं है, उसे खुद से दूर रखना ही आपके लिए अच्छा रहेगा. ज्यादा ना सोचें, मेहनत करते रहें.

अंक 5 (किसी भी माह की 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 5 वालों को आज काम जल्द से जल्द निपटाने का मन करेगा. आप शॉर्टकट अपनाने के बारे में भी सोच सकते हैं. आज धार्मिक कार्यों में समय बिताना अच्छा रहेगा. आपका मन गूढ़ विषयों को जानने में रुचि ले सकता है. आपको कुछ नई चीजें सीखने का मौका भी मिलेगा. कार्यस्थल पर सहकर्मियों के साथ आपकी बनती नहीं दिखेगी.

अंक 6 (किसी भी माह की 6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 6 वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. जो दंपत्ति संतान सुख से वंचित हैं, उन्हें इस समय संतान सुख मिल सकता है. महत्वपूर्ण दस्तावेजों को संभालकर रखने की आवश्यकता होगी. अगर आपको किसी से कोई महत्वपूर्ण बात करनी है, तो भाषा का प्रयोग सावधानी से करें. लव लाइफ में आपकी रुचि बढ़ेगी और आपको पुनः कुछ लाभ मिलने की संभावना नजर आ रही है. किसी भी बात को गहराई से समझने के लिए यह अच्छा समय रहेगा.

अंक 7 (किसी भी माह की 7, 16, और 25 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 7 वालों को आज घर में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. मन मुताबिक काम ना होने पर किसी और पर गुस्सा करने से बचें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. लव लाइफ में आपकी रुचि बढ़ेगी. आज आपको फिर से कुछ लाभ मिलने की संभावना है. किसी भी बात को गहराई से समझने के लिए यह अच्छा समय होगा.

अंक 8 (किसी भी माह की 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 8 वालों का दिन आज सामान्य रहेगा. दाम्पत्य जीवन में विवादों के कारण आपका मन थोड़ा अशांत रह सकता है. किसी पुराने साथी से मुलाकात होने के भी योग हैं. विद्यार्थी आज का दिन अपनी परीक्षा की तैयारी में बिताने वाले हैं. लव लाइफ में आपकी रुचि बढ़ेगी. आज आपको पुनः कुछ लाभ मिलने की संभावना है. किसी भी बात को गहराई से समझने के लिए यह अच्छा समय रहेगा.

अंक 9 (किसी भी माह की 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 9 वाले आज जो काम काफी समय से करना चाहते थे, उसके लिए अवसर मिलता दिख रहा है. अगर किसी से कोई विवाद चल रहा है तो वह अब रुक सकता है. आर्थिक मामलों में स्थिति सामान्य रहेगी. स्वास्थ्य के मामले में आपको थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत होगी. आज आप कुछ खाने-पीने में ज्यादा रुचि नहीं ले पाएंगे. दांपत्य जीवन में प्रेम बना रहेगा. जीवनसाथी को आज शॉपिंग पर ले जाना पड़ेगा.

Hot this week

Topics

Utpanna Ekadashi Puja Vidhi। उत्पन्ना एकादशी पूजा विधि

Utpanna Ekadashi 2025: उत्पन्ना एकादशी को वैसे तो...

aaj ka Vrishchik rashifal 15 November 2025 Scorpio horoscope in hindi

Last Updated:November 15, 2025, 00:23 ISTAaj ka Vrishchik...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img