Saturday, November 15, 2025
18 C
Surat

यूपी का अनोखा मंदिर! यहां के वटवृक्ष का गौतम बुद्ध से है नाता, विदेश से भी दर्शन करने आते हैं श्रद्धालु


Last Updated:

Maharajganj Sonari Devi Mandir: यूपी के महराजगंज जनपद में सोनाड़ी देवी का ऐतिहासिक मंदिर है. इस मंदिर परिसर में चैत्र रामनवमी पर भव्य मेले का आयोजन किया जाता है. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए…और पढ़ें

X

सोनाड़ी

सोनाड़ी देवी मंदिर, महराजगंज

हाइलाइट्स

  • सोनाड़ी देवी मंदिर महराजगंज में स्थित है.
  • गौतम बुद्ध ने यहीं से बोधगया की यात्रा की थी.
  • चैत्र रामनवमी पर मंदिर में भव्य मेला लगता है.

महराजगंज: यूपी का महराजगंज जिला अपने खास भौगोलिक स्थिति के लिए जाना जाता है. यह जिला वन संपदा से समृद्ध है. जहां जिले के एक बड़े हिस्से में वनों का हिस्सा है. वनों से समृद्ध होने की वजह से महराजगंज बहुत ही हरा भरा है. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती देखने के बाद लोग मोहित हो जाते हैं. जिले में बहुत सारे जंगल होने की वजह से यहां का वातावरण बेहद ही खास हो जाता है.

वहीं, महराजगंज के इन जंगलों के बीच बहुत से धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल भी मौजूद हैं, जो इसे और भी महत्वपूर्ण बनाते हैं. महराजगंज जिले के चौक क्षेत्र के जंगलों के नजदीक एक प्राचीन ऐतिहासिक धार्मिक स्थल मौजूद हैं, जो अपने ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टिकोण से बहुत ही लोकप्रिय हैं. सोनाड़ी देवी के नाम से लोकप्रिय यह मंदिर स्थानीय लोगों के साथ-साथ अन्य जगहों के लोगों के लिए एक श्रद्धा का बड़ा केंद्र बन गया है.

गौतम बुद्ध से है इस मंदिर का संबंध

सोनाड़ी देवी मंदिर के पुजारी ने Bharat.one से बातचीत के दौरान बताया कि सोनाड़ी मंदिर ऐतिहासिक रूप से बहुत ही महत्वपूर्ण है. यह मंदिर सदियों पुराना है. इसकी स्थापना कब हुई. इसके बारे में कोई निश्चित जानकारी उपलब्ध नहीं है. उन्होंने बताया कि एक ऐतिहासिक वटवृक्ष के समीप स्थित मंदिर इतना पुराना है कि इसका संबंध गौतम बुद्ध से भी है.

गौतम बुद्ध ने यहीं से बोधगया की तरफ प्रस्थान किया और यहां थोड़ा रुकने के बाद ही आगे बढ़े. सोनाड़ी देवी मंदिर से कुछ ही दूरी पर ऐतिहासिक रामग्राम भी स्थित है, जो समय-समय पर चर्चाओं में भी बना रहता है. इसके साथ ही रामग्राम बौद्ध धर्म में आस्था रखने वाले लोगों के लिए भी श्रद्धा का एक बड़ा केंद्र है.

चैत्र रामनवमी पर लगता है भव्य मेला

मंदिर के पुजारी ने बताया कि इस मंदिर को गोरक्षनाथ मंदिर का संरक्षण प्राप्त है. उनकी देखरेख में यह समय-समय पर विकसित और लोकप्रिय भी हो रहा है. महराजगंज जिले के साथ ही अन्य दूसरे पड़ोसी जनपदों और पड़ोसी देश नेपाल से भी लोग यहां दर्शन-पूजन के लिए आते हैं. सोनाड़ी देवी मंदिर का चैत्र रामनवमी का मेला पूरे जिले में प्रसिद्ध है.

जानें कैसे पहुंचे मंदिर

सोनाड़ी देवी मंदिर परिसर में हर साल चैत्र रामनवमी के पवित्र अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया जाता है. जहां मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. इस मंदिर में पहुंचने के लिए जिला मुख्यालय से चौक पहुंचा जा सकता है. चौक गोरखनाथ मंदिर से पश्चिम की तरफ जाने पर सोनारी देवी मंदिर का दर्शन किया जा सकता है.

homedharm

यूपी का अनोखा सोनाड़ी देवी का मंदिर! यहां के वटवृक्ष का गौतम बुद्ध से है नाता

Hot this week

शनिवार को सुनें नॉन स्टॉप टॉप 10 शनि भजन, शनि देव करेंगे पापों से मुक्त – Bharat.one हिंदी

https://www.youtube.com/watch?v=yBpSx4vxrJs Non Stop Shani Bhajan: शनिवार के दिन शनिदेव...

Aaj ka ank Jyotish 16 November 2025 | 16 नवंबर 2025 का अंक ज्योतिष

Ank Jyotish 16 November 2025: आज का अंक...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img