Sunday, November 16, 2025
25 C
Surat

Mussoorie: ‘पहाड़ों की रानी’ का बदला अंदाज! मसूरी में पर्यटकों के लिए नए इंतजाम, इस बार मिलेगा खास ट्रीटमेंट


Last Updated:

Plan your summer vacation in Mussoorie: मसूरी में गर्मियों के पर्यटन सीजन के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. डीएम सविन बंसल ने अधिकारियों के साथ बैठक कर पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा के निर्देश दि…और पढ़ें

X

मसूरी

मसूरी आने वाले पर्यटकों को मिलेंगी ये सुविधाएं

हाइलाइट्स

  • मसूरी में पर्यटकों के लिए शटल सेवा संचालित होगी.
  • पर्यटकों की सुविधा के लिए इंक्वायरी काउंटर, वेटिंग रूम, रेस्ट रूम होंगे.
  • माल रोड पर डिजिटल रसीद और गोल्फ कार्ट की सुविधा मिलेगी.

देहरादून: गर्मियां शुरू हो चुकी हैं, और ऐसे में दिल्ली, एनसीआर, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों से हर साल लाखों लोग ‘पहाड़ों की रानी’ मसूरी का रुख करते हैं. पर्यटकों को इस बार किसी भी तरह की परेशानी न हो और उन्हें सभी जरूरी सुविधाएं मिल सकें, इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. ग्रीष्मकालीन पर्यटन व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने मौजूदा व्यवस्थाओं की समीक्षा की और निर्देश दिए कि पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी जरूरी इंतजाम समय रहते पूरे कर लिए जाएं.

ये रहेंगी तैयारियां
इस बार भी शीतकालीन पर्यटन की तरह ग्रीष्मकालीन सीजन में भी शटल सेवा संचालित की जाएगी. डीएम ने संबंधित अधिकारियों को इसके निर्देश दिए हैं. गजी बैंड और किंग क्रैग जैसे प्रमुख स्थलों पर सुविधा काउंटर लगाए जाएंगे. साथ ही एक बार फिर मसूरी में व्यवस्थित शटल सेवा के तहत गोल्फ कार्ट भी नजर आएंगी. पर्यटकों को हाईटेक सवारी, पार्किंग की सुविधा और जाम से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. माल रोड पर डिजिटल रसीद की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. डीएम ने सड़कों से अतिक्रमण हटाने और गजी बैंड व किंग क्रैग सैटेलाइट पार्किंग पर साइनबोर्ड, मार्किंग और संकेतक लगाने के निर्देश भी दिए हैं.
पर्यटकों की सुविधा के लिए इंक्वायरी काउंटर, वेटिंग रूम, रेस्ट रूम और फूड आउटलेट्स जैसे इंतजाम प्रमुख पड़ावों पर किए जाएंगे. मसूरी नगर पालिका को 14 नई गोल्फ कार्ट मिल चुकी हैं, जिससे माल रोड पर ट्रैफिक जाम में काफी हद तक कमी आई है.

लाईब्रेरी चौक और पिक्चर पैलेस पर बनेंगे हेल्पडेस्क
जिलाधिकारी ने आदेश दिए हैं कि लाईब्रेरी चौक और पिक्चर पैलेस पर शटल सेवा के संचालन के लिए वाहनों के खड़े होने की व्यवस्था और शटल हेल्पडेस्क की स्थापना की जाए. मसूरी नगर पालिका परिषद, पुलिस और परिवहन विभाग मिलकर अधिकृत पार्किंग संचालक और विस्तारित वाहन पार्किंग के लिए उपयुक्त स्थान चिन्हित करेंगे.
पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया है कि मसूरी के होटलों में उपलब्ध पार्किंग के अनुसार ही वाहनों को परमिट दिए जाएं, और अधिकृत टैक्सी चालकों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए जाएं.

वाहनों की आवाजाही का समय होगा तय
हाथी पांव बैंड पर चिन्हित पार्किंग स्थलों पर मार्किंग की जाएगी, वहीं मसूरी डायवर्जन से लेकर किंग क्रैग पार्किंग तक के पूरे मार्ग पर शटल पार्किंग के साइनबोर्ड और संकेतक लगाए जाएंगे.
अधिकृत शटल सेवा संचालक के साथ कॉन्ट्रैक्ट एग्रीमेंट और टोकन सिस्टम की सुविधा भी लागू होगी. इसके अलावा माल रोड पर वाहनों की आवाजाही का समय तय किया जाएगा और सड़कों की मरम्मत भी कराई जाएगी.

homelifestyle

‘पहाड़ों की रानी’ का बदला अंदाज! मसूरी में पर्यटकों के लिए नए इंतजाम, इस बार..


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-mussoorie-tourism-summer-arrangements-2025-local18-9159178.html

Hot this week

Topics

Shivling water offering benefits। शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं

Shiva Puja Vidhi: शिवजी का नाम लेते ही...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img