Monday, November 17, 2025
23 C
Surat

गोवा के दूधसागर जैसा है उत्तराखंड के ये वाटरफॉल… बरसात में पानी का रंग हो जाता है दूधिया


Last Updated:

Woodland Waterfall Of Nainital : नैनीताल के पास कालाढूंगी राजमार्ग पर स्थित वुडलैंड वाटरफॉल अपनी सुंदरता और दूधिया पानी के लिए प्रसिद्ध है. ऊंचाई से गिरते वक्त इसका पानी सफेद नजर आता है, जिससे इसे दूधिया झरना …और पढ़ें

X

नैनीताल

नैनीताल का वुडलैंड वॉटरफॉल पर्यटकों की पहली पसंद है

हाइलाइट्स

  • नैनीताल के पास वुडलैंड वाटरफॉल बेहद आकर्षक है.
  • ऊंचाई से गिरते वक्त इसका पानी दूधिया नजर आता है.
  • वुडलैंड वाटरफॉल का टिकट मात्र 50 रुपए है.

नैनीताल: अप्रैल के शुरुआत में ही दिल्ली, उत्तर प्रदेश में लोगों को गर्मी के साथ लू की दोहरी मार झेलनीपड़ रही है. दिल्ली-एनसीआर, बुंदेलखंड और यूपी के दक्षिणी-पूर्वी जिलों में लोगों को झुलसाने वाली गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने आगरा, बुंदेलखंड समेत 15 जिलों में लू के थपेड़े चलने की चेतावनी जारी की है. उत्तर भारत में बढ़ते तापमान के बीच में उत्तराखंड की मशहूर पर्यटक नगरी नैनीताल अपनी सुरम्य वादियों के लिए पर्यटकों की पसंदीदा जगह बनती जा रही है. देश-विदेश के पर्यटक काफी संख्या में नैनीताल पहुंचते हैं, नैनीताल और इसके आसपास कई बेहद सुंदर पर्यटक स्थल हैं, वहीं नैनीताल शहर के पास में कई सुंदर झरने भी स्थित हैं. जो पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं. इन्हीं में से एक झरना है वुडलैंड वाटरफॉल.

नैनीताल शहर से लगभग 9 किमी की दूरी पर कालाढूंगी राजमार्ग में स्थित वुडलैंड वाटरफॉल है जो बेहद ही सुंदर और आकर्षक है. ऊंचाई से गिरते वक्त इसका पानी इतना सफेद (दूधिया) नजर आता है की स्थानीय लोग इसे दूधिया झरना भी कहते हैं. यहां रोजाना पर्यटक मौज मस्ती के लिए पहुंचते हैं. वुडलैंड वाटरफॉल गोवा में 1017 फीट की ऊंचाई पर स्थित दूधसागर वाटरफॉल की याद ताजा कर देता है. गौरतलब है कि दूधसागर वाटरफॉल भारत के सबसे ऊंचे और खूबसूरत झरनों में से एक है. इस वाटरफॉल से बहता पानी दूध की तरह सफेद दिखता है इसलिए इस झरने का नाम दूधसागर रखा गया है.

3 महीने लगा रहता है पर्यटकों का तांता
वुडलैंड वाटर फॉल (दुधिया झरने) का संचालन वन विभाग द्वारा किया जाता है ये झरना वन विभाग की मनोरा रेंज के अंतर्गत आता है. वन विभाग द्वारा इस झरने के पूरे रास्ते का सौंदर्यकरण किया गया है. वन विभाग के वन बीट अधिकारी अरविंद कुमार बताते हैं कि वुडलैंड वाटरफॉल नैनीताल कालाढूंगी राजमार्ग में एक बेहद सुंदर टूरिस्ट स्पॉट है. अप्रैल से लेकर जून-जुलाई तक यहां पर्यटकों की काफी भीड़ रहती है. इसके अलावा बरसात के सीजन में इस झरने में पानी की मात्रा बढ़ जाती है. जिस वजह से इसके पानी का रंग और भी ज्यादा दूधिया हो जाता है.

इस कारण सफेद है वुडलैंड वाटरफॉल का पानी
अरविंद बताते हैं कि वुडलैंड वाटरफॉल के पानी का उद्गम नैनीताल की खूबसूरत पहाड़ी कैमल्स बैक की तलहटी से निकलने वाले स्रोत से है. इस स्रोत से पानी झरने के ऊपर बेहद खूबसूरत सरिता ताल में जाता है उसके बाद इस ताल का पानी ओवर फ्लो होकर नीचे की तरफ आते है. तीक्ष्ण ढलान से नीचे गिरते हुए इस पानी का रंग दूधिया हो जाता है. और ये पानी एक दूधिया झरने का रूप ले लेता है. जो बेहद सुन्दर नज़र आता है जिस वजह से यहां सैलानियों की खासी भीड़ नजर आती है.

कैसे पहुंचे वुडलैंड वाटरफॉल?
वुडलैंड वाटरफॉल तक आप अपने निजी वाहन से या फिर टैक्सी से भी आ सकते हैं. नैनीताल के व्यू पॉइंट्स के टूर में एक प्वाइंट ये झरना भी शामिल है जहां नैनीताल के लोकल गाइड के साथ साथ टैक्सी वाले भी आपको इस लोकेशन तक पहुंचा देंगे. वुडलैंड वाटरफॉल का टिकट मात्र 50 रुपए रखा गया है. 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है. ये वाटरफॉल हफ्ते के सातों दिन सुबह 10 से शाम 5 बजे तक खुला रहता है.

homelifestyle

गोवा के दूधसागर जैसा है उत्तराखंड के ये वाटरफॉल…


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-woodland-waterfall-located-in-nainital-attracts-tourists-ij-just-like-dudhsaga-waterfalls-of-goa-local18-9160568.html

Hot this week

Topics

Devotees gather at Navah Yagya in Darbhanga faith displayed

Last Updated:November 17, 2025, 19:44 ISTShyama Namdhun Navah...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img