Hanuman Jayanti 2025 : हनुमान जयंती का दिन हर भक्त के लिए बेहद खास होता है. ये दिन सिर्फ भगवान हनुमान की पूजा का नहीं, बल्कि अपने जीवन की परेशानियों से छुटकारा पाने का भी एक शुभ अवसर होता है. कहते हैं कि इस दिन सच्चे मन से अगर बजरंगबली को याद किया जाए, तो हर संकट दूर हो जाता है. लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपकी कोई मन की बात जल्दी पूरी हो जाए, तो हनुमान जयंती पर एक खास उपाय जरूर करें कलावा की बत्ती का दीपक जलाएं. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
अब आप सोच रहे होंगे कि ये कलावा क्या होता है और इसकी बत्ती क्यों जलाई जाती है? आइए समझते हैं पूरे सरल तरीके से.
कलावा की बत्ती क्यों है असरदार?
कलावा वो लाल रंग का धागा होता है जो आमतौर पर मंदिरों में पूजा के समय हाथ में बांधा जाता है. इस धागे को बहुत पवित्र माना जाता है. जब इसी कलावे से बत्ती बनाकर दीपक में जलाया जाता है, तो माना जाता है कि यह बत्ती भगवान हनुमान तक आपकी प्रार्थना को सीधा पहुंचा देती है.
इस बत्ती का असर खासकर उन लोगों पर होता है जो किसी बड़ी इच्छा को लेकर परेशान हैं या जीवन में रुकावटों का सामना कर रहे हैं.
दीपक जलाने का सही तरीका क्या है?
प्रदोष काल में करें तैयारी: हनुमान जयंती के दिन शाम को सूरज ढलने के बाद यानी प्रदोष काल में इस उपाय को करना सबसे अच्छा माना जाता है.
कलावा से बनाएं बत्ती: पहले एक लंबा सा कलावा लें और उसे धीरे धीरे मोड़कर बत्ती का आकार दें. इस दौरान मन ही मन अपनी इच्छा जरूर बोलें.
तेल का सही चुनाव: दीपक में आप सरसों का तेल या चमेली का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं. दोनों ही हनुमान जी को बहुत प्रिय माने जाते हैं.
दीपक की दिशा का ध्यान रखें: दीपक को हमेशा पूर्व दिशा की ओर रखकर जलाएं. अगर हनुमान जी की मूर्ति दक्षिण की ओर मुख किए हो तो यह और भी शुभ माना जाता है.
पूजा के साथ करें पाठ: दीपक जलाने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें. मन शांत और ध्यान एकाग्र रखें.
किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
दीपक की लौ दक्षिण दिशा की ओर नहीं होनी चाहिए. इसे अशुभ माना जाता है.
दीपक जलाते समय कोई गलत विचार मन में ना लाएं. सिर्फ सकारात्मक ऊर्जा रखें.
अगर आपके पास कलावा नया न हो तो मंदिर से लिया हुआ शुद्ध कलावा ही इस्तेमाल करें.
क्या असर दिखता है इस उपाय का?
बहुत से लोगों का अनुभव है कि इस उपाय को करने के बाद उन्हें जल्द ही धन संबंधी परेशानी से राहत मिली, पुराना रोग ठीक हुआ या रुका हुआ काम बनने लगा. सबसे बड़ी बात ये है कि इस उपाय से आत्मविश्वास और आस्था दोनों मजबूत होती हैं.
भगवान हनुमान सिर्फ शक्ति के देवता नहीं हैं, वो अपने भक्तों की हर छोटी बड़ी समस्या को समझने वाले देव हैं. अगर आपने सच्चे दिल से दीपक जलाया और उनकी पूजा की, तो वो जरूर आपकी मनोकामना पूरी करेंगे.







