Wednesday, November 19, 2025
30 C
Surat

Daily Horoscope: वृषभ राशिवालों को भाग्य का मिलेगा साथ, मिथुन वाले कर सकते नए व्यापार की शुरुआत! पढ़े अपना राशिफल


मेष : आपका दिन खुशनुमा बना रहेगा. आज आप किसी काम को करते समय अपने मन को शांत रखें, तो आपका काम आसानी से सफल होगा. अगर आप जल्दी मचाएंगे तो सब गड़बड़ हो जाएगा. इस राशि के जो लोग अविवाहित हैं आज उनके लिए रिश्तें आ सकते हैं. परिवारवालें आपकी बातें समझने की कोशिश करेंगें. जो लोग सेवा क्षेत्र से जुड़े हैं, उनके लिए आज का दिन बेहद अच्छा रहने वाला है. आज आपकी कंपनी में काम का बोझ ज्यादा होगा, लेकिन आपको जूनियर का पूरा सहयोगा मिलेगा. घर से क्लेश दूर होंगे.

वृषभ : आज भाग्य आपका पूरा साथ देगा. जिन चीजों के लिए आप लम्बे समय से कोशिश कर रहे हैं, आज पूरे होने वाली हैं. जिन कोशिशों को आप अपनी ओर से व्यर्थ मान चुके थे, वे आज सफल होंगी. इसीलिए आज दोस्तों और परिजनों के साथ खुशियां शेयर करें. आपका करियर आपकी योजना के अनुसार नहीं जा रहा है तो बेहतर है कि अपने गुरु से परामर्श लें. इस राशि के बच्चों के लिए आज पढ़ाई में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.

मिथुन : आज आपके मन में नए विचार उत्पन्न होंगे. किसी नए बिजनेस की शुरुआत करने की सोच सकते है, जिससे भविष्य में आपको फायदा होगा. आपको परिवार से जुडी कई जिम्मेदारियां निभानी हैं और आप ऐसा बहुत अच्छे से करेंगे. इस राशि के गायकों के लिए आज का दिन अच्छा होगा. समझ में आपका मान सम्मान बढेगा. जिससे आपको अच्छा महसूस होगा. आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. बच्चे अपने पापा को कोई चित्र बना के प्रस्नन करेगे. माता-पिता का आशीर्वाद से मान सम्मान बढेगा.

कर्क : आज का दिन अच्छा रहने वाला है. ऑफिस का काम आज जल्द पूर कर लेंगें. शाम को कोई रिश्तेदार आपके घर आ सकता है, जिससे आपका मन प्रसन्न हो जाएगा. स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अच्छा रहेग, कंपटीटिव एग्जाम से रिलेटेड कोई शुभ समाचार आपको मिल सकता है. लवमेट के लिए आज का दिन बढ़िया है. आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. परिवार में आज सुखद वातावरण का माहौल रहेगा. दाम्पत्य संबंध आज मधुरता से भरपूर रहेगा. आज आपकी उलझने कम हो सकती है. आपकी सभी समस्याओं का समाधान निकलेगा.

अब नहीं होगा बार-बार वीजा रिजेक्शन, करें ये आसान ज्योतिष उपाय ! जल्द मिलेगा अप्रूवल

सिंह : आज आपकी किस्मत आपका पूरा साथ देगी. आज आप अपने कार्य को जल्द ही पूरा कर लेंगे. साथ ही आपको एक व्यापार में शामिल होने के लिए एक प्रस्ताव भी मिल सकता है. आप अपने माता पिता या बहन भाइयों के साथ समय बितायेंगे. सरकारी नौकरी वालों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा. शाम के समय घर पर बच्चों के साथ गेमस खेलने में समय बितेगा. बच्चो को ऑनलाइन भी कुछ सिखाने की योजना बना सकते हैं.

कन्या : आज तकदीर आपके साथ रहेगी. जिस काम को कई दिनों से पूरा करने की सोच रहें है वो आज भाई या बहन की मदद से पूरा हो जाएगा. आज किसी दूसरे के काम में राय देने से बचें साथ ही दूसरों से बात करते समय सही भाषा का प्रयोग करें. इस राशि के जो लोग सोशल नेटवर्किंग से जुड़े हैं उनके लिए आज का दिन बढ़िया है. काम से रिलेटेड किसी कलिग से लम्बी बात हो सकती है. स्वास्थ्य के प्रति आज आपको सतर्क रहना होगा. लवमेट आज किसी पुरानी बात को याद कर के खुश हो सकता है.

तुला : आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा. आज आप अपने ऑफिस का काम पूरा करने में व्यस्त रहेंगे. शाम को आप अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे. अपने अधिकार जताने की प्रवृत्ति को नियंत्रण में रखें, यह आपके काम पर असर डाल सकती है. इस राशि के लोगों को आज किसी करीबी से कोई खुश- खबरी मिलेगी. करियर के मामले में आपके ऊपर अपनी क्षमता से अधिक जिम्मेदारियां आ सकती हैं. कोई भी फैसला सोच-समझ कर लें. आपकी आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी.

वृश्चिक : आज का दिन आपका खुशनुमा बना रहेगा. आज आपका रचनात्मक कार्यों में नाम होगा और आपको प्रसिद्धि भी मिलेगी. आप अपने मन के आधार पर फैसले लेंगे. लेकिन वे सिर्फ वित्त के मामले में लाभकारी साबित होंगे. आज सामने आयी सभी चुनौतियों का डटकर मुकाबला करेंगे तो सफलता भी हांथ लगेगी. लेकिन आपको भविष्य को बेहतर बनाने के लिए थोडी और मेहनत करनी पडेंगी. आज लवमेट के साथ किसी बात पर विवाद आ सकता हैं. रिश्तों में सामंजस्य स्थापित होगा.

Money Attraction Tips : अपनी राशि के अनुसार पर्स में रखें एक चीज, अचानक से बरसने लगेगा पैसा! बन जाएंगे करोड़पति

धनु : आज आपका दिन सामान्य रहेगा. आज आपको अपनी मनपसंद की कंपनी से कॉल आ सकता है, जिसका इंटरव्यू की तैयारी आप काफी समय से कर रहे है. इस राशि के उभरते हुए लेखकों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा होगा. छात्रों का करियर अब पूरी तरह से एक नए रूप में शोभित होगा. आज आप जमीन खरीदने के बारे में सोच सकते है. जो लोग रिलेशनशिप में हैं वह एक दूसरे से बात कर के अच्छा समय बितायेंगे. कारोबार में आ रही परेशनियों का निवारण होगा.

मकर : आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा. आज आप ज्यादा समय परिवारवालों के साथ बिताओगे. बच्चे आज अपने माता पिता से कोई सलाह लेंगे. जीवनसाथी के साथ पुराने विवाद निपट जायेंगे. इस राशि के जो लोग मेडिकल स्टोर का बिजनेस करते है आज उन्हें धन लाभ होने की उम्मीद है. बस व्यर्थ के खर्चो पर कंट्रोल रखें. इस राशि के आर्किटेक वालों के लिए आज का दिन समान्य और राहतपूर्ण रहेगा. स्वास्थ का थोडा ध्यान रखें , तला-भूना ना खायें. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. सब अच्छा होगा.

कुंभ : आपका रुझान आध्यात्म की तरफ रहेगी. घर पर ही किसी धार्मिक कार्यक्रम की योजना बना सकते हैं. आज निश्चित ही घर में खुशियों का आगमन होगा. पारिवारिक सम्बन्धी परेशानियां आज खुद-ब-खुद दूर हो जाएगी. जिससे आप आनन्द महसूस करेंगे. आज के दिन कोई करीबी आपकी खुशियों को दोगुना कर देगा. आप अपनी समझदारी से कार्यों को पूरा करने में सफल रहेगें. पानी का सेवन करने से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. इस राशि के आविवाहित लोगों को विवाह का शुभ प्रस्ताव मिल सकते है.

मीन : आज जिस काम को पूरा करना चाहेगें वो आसानी से पूरा हो जाएगा. आज किसी पुराने मित्र से मिलने का मन करेगा. परिवार में चल रही आपकी निजी समस्याओं जल्द दूर हो जायेगी. अगर पहले किसी रिश्तेदार से अनबन हुई है तो आज रिश्तों में सुधार लाने के लिए दिन अच्छा है. आज दुश्मन आपसे दूरियां बनाकर रहेंगे. बच्चे शाम को मां से कुछ अच्छा खाने की जिद कर सकते है, बेहतर होगा घर पर ही कुछ अच्छा बना के खिला. स्वास्थ्य ठीक रहेगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-horoscope-today-9-april-2025-mesh-to-meen-rashi-aaj-ka-rashifal-zodiac-sign-prediction-9160400.html

Hot this week

Topics

Amavasya donation benefits। मार्गशीर्ष अमावस्या पर ये वस्तुएं करें दान

Donate On Amavasya: हिंदू पंचांग में अमावस्या तिथि...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img