Astro Tips: हिंदू धर्म में अनेक देवी-देवताओं का जिक्र है. सभी के स्वभाव और कर्म के अनुसार उनकी पूजा का अलग-अलग विधान है. जिस प्रकार हर व्यक्ति की पसंद अलग-अलग होती है उसी प्रकार देवी-देवताओं की भी पसंद ना पसंद अलग अलग होती है. अगर देवताओं के अनुसार उन्हें सामग्री अर्पित की जाए तो उन्हें जल्दी प्रसन्न करने में सहायता मिलती है.
ऐसे में अगर हमें पता हो कि हमें किन भगवान को कौन सी चीज अर्पित करनी है और किन्हें क्या अर्पित नहीं करना है तो हमारे लिए पूजा-पाठ में होने वाली गलतियां नहीं होंगी. तो आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य व वास्तु सलाहकार डॉ. अरविंद पचौरी के अनुसार, जानते हैं देवी-देवता को अक्षत और सुगंधित पुष्पों के बारे में जानते हैं कि किन्हें क्या चढ़ाना चाहिए किन्हें क्या नहीं.
हिंदू धर्म में पूजा पाठ से जुड़े छोटे से छोटे काम में भी अक्षत और सुगंधित पुष्पों का उपयोग किया जाता है. लेकिन इनका सही देवी देवता के लिए चुनाव करना बहुत महत्वपूर्ण होता है. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार हर देवी देवता का अपना प्रिय पुष्प होता है और वही कुछ पुष्प ऐसे भी होते हैं जो कि उनपर कभी नहीं चढ़ाए जाते हैं.
भगवान विष्णु पर कभी न चढ़ाएं ये पुष्प
तंत्रसार, मंत्र महोदधि और लघु हारित में कहा गया है कि भगवान विष्णु को सफेद रंग के पुष्प सबसे अधिक प्रिय है. हालांकि उन्हें पीले रंग के फूल भी चढ़ाए जाते हैं, क्योंकि उन्हें पीताम्बर भी कहा जाता है. इसके अलावा उन्हें देवी लक्ष्मी के प्रिय कमल का पुष्प भी चढ़ाया जा सकता है.
मां दुर्गा को न चढ़ाएं ये पुष्प
माता दुर्गा की पूजा करते हुए कभी भी इन पुष्पों का प्रयोग नहीं करना चाहिए. मां को मदार, हरसिंगार, बेल और तगर नहीं चढ़ाना चाहिए. कटसरैय्या, नागचंपा और बृहति के पुष्प भी वर्जित माने गए हैं. मां दुर्गा को कभी भी दूर्वा नहीं चढ़ाई जाती है. साथ ही कमल के अलावा किसी भी पुष्प की कली नहीं चढ़ाई जाती.
भगवान विष्णु को न चढ़ाएं अक्षत
हर छोटी बड़ी पूजा पाठ में अक्षत का सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है लेकिन यह भगवान विष्णु की पूजा में वर्जित माने गए हैं. भगवान् विष्णु को चावल नहीं चढ़ाने चाहिए. साथ ही मदार और धतूरे के फूल भी उनकी पूजा में उपयोग नहीं किए जाते हैं.
हनुमान जी को प्रिय है ये फूल
मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी को लाल रंग के फूल बहुत पसंद हैं. इसलिए उन्हें लाल गुलाब या फिर लाल गेंदा चढ़ाया जाना चाहिए और हनुमान जी को कमल के फूल या फिर केवड़े के फूल नहीं चढ़ाने चाहिए.
भगवान शिव को ना चढ़ाएं ये फूल
भगवान शिव की पूजा में केतकी के फूलों का उपयोग नहीं करना चाहिए. एक पौराणिक कथा के अनुसार, स्वयं भगवान शिव ने केतकी को श्राप दिया था और अपनी पूजा में होने से वर्जित कर दिया था.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/astro-tips-shree-vishnu-to-hanuman-ji-which-flower-is-not-offered-to-god-9156720.html







