Sunday, December 7, 2025
30 C
Surat

Second Sawan Somwar 2024 Date: आज है दूसरा सावन सोमवार, शिव पूजा, रुद्राभिषेक के लिए शुभ दिन, देखें योग और मुहूर्त


sawan ka dusra somwar 2024 date: श्रावण मास का सावन सोमवार व्रत शिव पूजा के लिए विशेष महत्व वाला माना जाता है. इस साल सावन की शुरुआत ही सोमवार से हुई थी और इसका समापन भी सोमवार के दिन होगा. इस बार श्रावण में 5 सावन सोमवार व्रत हैं, जिसकी वजह से भी सावन का महीना महत्वपूर्ण हो गया है. पहला सावन सोमवार 22 जुलाई को था. आज यानी 29 जुलाई को दूसरा सावन सोमवार का व्रत है. केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र से जानते हैं कि आज दूसरे सावन सोमवार पर कौन से शुभ योग और मुहूर्त हैं?

आज 29 जुलाई को है दूसरा सावन सोमवार
श्रावण मास का दूसरा सावन सोमवार व्रत आज यानी 29 जुलाई को है. आज के दिन श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि सुबह से लेकर शाम 05:55 पी एम तक है. उसके बाद से षष्ठी तिथि शुरू हो जाएगी.

दूसरा सावन सोमवार 2024 मुहूर्त और योग
सावन के दूसरे सोमवार पर भरणी नक्षत्र सुबह 10:55 ए एम तक है, उसके बाद से कृत्तिका नक्षत्र है. वहीं गण्ड योग सुबह से शाम 05:55 पी एम तक है, फिर वृद्धि योग प्रारंभ होगा. उस दिन का ब्रह्म मुहूर्त 04:17 ए एम से 04:59 ए एम तक है, वहीं अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:00 पी एम से 12:55 पी एम तक है. अमृत काल का समय 06:17 ए एम से 07:50 ए एम तक रहेगा.

कालसर्प दोष पूजा का समय
कालसर्प दोष निवारण की पूजा राहुकाल में शिव मंदिर में करते हैं. सावन के दूसरे सोमवार पर राहुकाल सुबह 07:23 ए एम से सुबह 09:04 ए एम तक है.

दूसरा सावन सोमवार 2024 रुद्राभिषेक समय
सावन के प्रत्येक दिन आप रुद्राभिषेक कर सकते हैं, क्योंकि सावन का प्रत्येक दिन शिव पूजा के लिए समर्पित है. वैसे रुद्राभिषेक के दिन सावन सोमवार बहुत ही उत्तम दिन है. रुद्राभिषेक के लिए शिववास देखा जाता है. दूसरे सावन सोमवार पर शिववास सभा में सुबह से शाम 05:55 पी एम तक है, उसके बाद शिववास क्रीड़ा में है.

सावन सोमवार पर क्या करें
1. सावन सोमवार के दिन व्रत रखकर भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश जी की विधि विधान से पूजा करें.

2. अपने मनोकामनाओं की पूर्ति और नवग्रहों की शांति के लिए सावन सोमवार के दिन रुद्राभिषेक करा सकते हैं.

3. यदि श्रावण मास में पूरे मा​ह शिव पूजा नहीं कर सकते हैं तो सावन सोमवार पर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक जरूर करें. शिव कृपा से आपका कल्याण होगा.

4. सावन सोमवार के अवसर पर शिव मंत्रों का जाप करें. इससे आपकी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं.

5. शिव कृपा प्राप्ति के लिए सावन सोमवार के दिन शिव पुराण सुनें.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/second-sawan-somwar-2024-date-muhurat-shubh-yog-shiv-puja-rudrabhishek-time-shravan-somvar-par-kya-kare-8517798.html

Hot this week

Topics

Effects of Mars in 6th house। मंगल का छठे में भाव और उपाय

Mars In 6th House: ज्योतिष में छठा भाव...

पाली का हेली हलवा: जॉइंट पेन में लाभकारी | Pali Haili Halwa Benefits for Joint Pain

पाली. राजस्थान का पाली जिला अपने गुलाब हलवे...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img