Friday, November 21, 2025
20 C
Surat

Hanuman Jayanti 2025: 57 साल बाद हनुमान जयंती पर पंचग्रही समेत कई शुभ योग, मिथुन समेत इन 4 राशियों के सुख सौभाग्य में होगी बढ़ोतरी


12 अप्रैल दिन शनिवार को हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाएगा और इस दिन चैत्र पूर्णिमा के अलावा वैशाख स्नान का प्रारंभ भी हो रहा है. हर वर्ष चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जन्मोत्सव का पर्व मनाया जाता है. इस तिथि को हनुमानजी का जन्म हुआ था इसलिए इस दिन को हनुमान जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. हनुमानजी को 7 चिरंजीवियों में से एक माना जाता है, जिसका अर्थ है कि वे अमर हैं और आज भी सशरीर मौजूद हैं. विधि विधान के साथ हनुमानजी की पूजा अर्चना करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और शनि की दशा से भी मुक्ति मिलती है. इस बार हनुमान जयंती पर 57 साल बाद ग्रहों का दुर्लभ संयोग बन रहा है, जिससे कई राशियों के सुख सौभाग्य में बढ़ोतरी होगी. आइए जानते हैं हनुमान जयंती पर बन रहे शुभ संयोग से किन किन राशियों को फायदा होने वाला है….

हनुमान जन्मोत्सव पर 57 साल बाद पचंग्रही योग
पंचांग के अनुसार, इस बार 57 साल बाद पचंग्रही योग में हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा, इससे पहले ऐसा शुभ संयोग साल 1968 में बना था. दरअसल मीन राशि में सूर्य, शनि, राहु, शुक्र और बुध ग्रह मौजूद हैं, जिससे पंचग्रही योग का निर्माण हो रहा है. साथ ही ग्रहों की स्थिति से पंचग्रही योग के अलावा लक्ष्मी नारायण योग, मालव्य योग, बुधादित्य योग, त्रिग्रही योग समेत कई शुभ योग भी बन रहे हैं, जिससे हनुमान जन्मोत्सव का महत्व और भी बढ़ जाता है. ग्रहों इस दुर्लभ स्थिति से मिथुन राशि, कन्या राशि, मकर राशि और मीन राशि वालों को अच्छा फायदा होने वाला है.

मिथुन राशि
हनुमान जयंती पर बन रहे शुभ संयोग से मिथुन राशि वालों को जमकर फायदा होने वाला है. इन राशियों पर हनुमानजी की विशेष कृपा रहेगी, जिससे इनको प्रगति के अच्छे अवसर मिलेंगे. दोस्तों और सहयोगियों का हर कदम पर समर्थन मिलेगा, जिसकी वजह से कई समस्याएं दूर होंगी और आपकी टेंशन भी कम होगी. इस राशि के नौकरी करने वालों को ऑफिस में अधिकारियों को पूरा समर्थन प्राप्त होगा और आपके योगदान की हर जगह सराहना भी होगी. बजरंगबली के आशीर्वाद से मिथुन राशि वालों को शत्रुओं और नकारात्मक शक्तियों से मुक्ति मिलेगी और आसपास सकारात्मक ऊर्जा का माहौल रहेगा.

कन्या राशि
हनुमान जयंती पर बने दुर्लभ संयोग से कन्या राशि वालों को हनुमानजी की कृपा से भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, जिससे आमदनी और संपत्ति में बढ़ोतरी होने के आसार बन रहे हैं. अगर आप खुद का बिजनस करना चाहते हैं तो हनुमानजी का पूरा साथ मिलेगा और आप नए नए आइडिया के साथ बिजनस भी करेंगे, जिससे उच्च मुनाफा की स्थिति भी बनेगी. वैवाहिक जीवन की बात करें तो जीवनसाथी के साथ रिश्ता मजबूत होगा और परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी, जिससे पकी खुशियों में वृद्धि होगी.

मकर राशि
हनुमान जन्मोत्सव पर बने शुभ योग से मकर राशि वाले पूरी तरह ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे और हनुमानजी की कृपा से साहस के साथ सभी निर्णय लेंगे, जो आपको ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे. रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं को बजरंगबली के आशीर्वाद से करियर की शुरुआत करने का मौका मिलेगा. बिजनस में प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा और अपने अलग दृष्टिकोण से हाई-फाई लाभ कमाने के मौके भी मिलेंगे, जिससे बाजार में आपकी प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी.

मीन राशि
मीन राशि में ही हनुमान जन्मोत्सव पर पंचग्रही योग बन रहा है और इस योग के शुभ प्रभाव से सुख-सौभाग्य में वृद्धि होगी. इस राशि के जो जातक नया मकान व फ्लैट खरीदना चाहते हैं तो ग्रहों के शुभ योग से आपकी यह इच्छा पूरी होगी. बिजनस में अपने अनूठे स्किल्‍स से आप कई उपलब्धियां प्राप्त कर सकते हैं और बिजनस का विस्तार भी कर सकते हैं. हनुमानजी की कृपा से आप उत्तम स्वास्थ्य का आनंद लेंगे और आपके अंदर गजब की ऊर्जा भी देखने को मिलेगी. अगर पर्सनल व प्रफेशनल लाइफ में कोई परेशानी चल रही है तो हनुमानजी के आशीर्वाद से वह चिंता भी दूर हो जाएगी.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/hanuman-jayanti-2025-panchgrahi-yog-malavya-yog-and-many-auspicious-yog-made-on-hanuman-jayanti-after-57-years-mithun-kanya-and-these-four-zodiac-signs-will-get-many-benefit-9162845.html

Hot this week

ताउम्र रहना है सेहतमंद, तो सुबह

https://www.youtube.com/watch?v=peFf_eCxnco Benefits Of Pranayams: सुबह उठते से ही मोबाइल...

Topics

ताउम्र रहना है सेहतमंद, तो सुबह

https://www.youtube.com/watch?v=peFf_eCxnco Benefits Of Pranayams: सुबह उठते से ही मोबाइल...

गट हेल्थ बन जाएगा लोहे सा मजबूत! डॉक्टर से जानिए क्या करना चाहिए क्या नहीं

https://www.youtube.com/watch?v=AZhHGruHjBQ दिमाग का रास्ता पेट से होकर जाता है....
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img