Tuesday, October 14, 2025
22.1 C
Surat

Astro Tips: ये 5 संकेत दिखने पर हो जाएं सावधान, माता लक्ष्मी हैं आपसे नाराज, भूलकर भी न करें नजरअंदाज


Last Updated:

Astro Tips: मां लक्ष्मी जब नाराज होती हैं तो आपको घर में कुछ संकेत मिलते हैं. लेकिन जानकारी के अभाव के कारण हम इन्हें पहचान नहीं पाते और फिर हमें आर्थिक तंगी झेलनी पड़ती है.

ये 5 संकेत दिखने पर हो जाएं सावधान, माता लक्ष्मी हैं नाराज, ऐसे करें प्रसन्न

Astro Tips: सावधान! ये 5 संकेत बताते हैं कि माता लक्ष्मी आपसे हैं नाराज, भूलकर भी ना करें नजरअंदाज

हाइलाइट्स

  • मनी प्लांट या तुलसी का सूखना लक्ष्मी नाराज होने का संकेत है.
  • सपनों में धन हानि दिखना भी लक्ष्मी नाराज होने का संकेत है.
  • चांदी का सिक्का खोना लक्ष्मी नाराज होने का संकेत है.

Astro Tips: सुखी और समृद्ध जीवन जीने के लिए मां लक्ष्मी की कृपा बहुत जरूरी होती है. मां लक्ष्मी की कृपा से घर में धन-धान्य के भंडार भरे रहते हैं. लेकिन अगर आपके घर में अचानक धन को तंगी हो गई है और परिवार में आए दिन सदस्यों के बीच कलह हो रही है, तो समझ लें कि आपसे मां लक्ष्मी नाराज हो गई हैं. अब ऐसी स्थिति में आपके बनते हुए काम भी बिगड़ने लगते हैं. लेकिन क्या आपको पता है मां लक्ष्मी जब नाराज होती हैं तो आपको घर में कुछ संकेत मिलते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं पंडित रमाकांत मिश्रा के अनुसार कि मां लक्ष्मी के नाराज होने के क्या संकेत होते हैं.

मनी प्लांट या तुलसी का सूखना
भारतीय संस्कृति में मनी प्लांट और तुलसी को बहुत शुभ माना जाता है. यह पौधे घर की खुशहाली और देवी लक्ष्मी की कृपा का प्रतीक माने जाते हैं, लेकिन जब यह पौधे अचानक मुरझाने या सूखने लगें तो सावधान हो जाएं. क्योंकि इन पौधों का सूखना मां लक्ष्मी के नाराज होने का संकेत देते हैं. माना जाता है कि जब लक्ष्मी जी नाराज़ होती हैं तो सबसे पहले घर की हरियाली खत्म होने लगती है और व्यक्ति की आर्थिक स्थिति पर भी इसका असर पड़ता है.

देवी लक्ष्मी कैसे होंगी प्रसन्न
जिस गमले में मनी प्लांट लगा है उसमें एक कलावा बांध दें, यह धार्मिक ऊर्जा को आकर्षित करता है. हर शाम तुलसी के पास एक दीया जलाएं ताकि सकारात्मक ऊर्जा घर में बनी रहे. हर शुक्रवार को देवी लक्ष्मी को केसर वाली खीर का भोग लगाएं और इसे गरीबों में बांट दें. यह सरल उपाय आपके जीवन में धन, सुख और शांति वापस ला सकता है.

सपनों में धन हानि
अगर आपको बार-बार सपनों में धन खोने या कीमती चीजें गायब होने के दृश्य दिखाई दें तो समझ लें कि लक्ष्मी आपसे रूष्ट हो गई हैं. ऐसा होने पर लक्ष्मी जी की भगवान विष्णु सहित पूजा करें. विष्णु-लक्ष्मी की संयुक्त पूजा से जीवन में स्थिरता और समृद्धि आती है.

चांदी का सिक्का खोना
चांदी को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. अगर आपकी तिजोरी से चांदी का सिक्का या कोई चांदी की वस्तु खो जाए तो इसे अनदेखा न करें, यह संकेत है कि लक्ष्मी जी आपसे दूर जा रही हैं. ऐसे में बिना देर किए मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का प्रयास करना चाहिए.

homeastro

ये 5 संकेत दिखने पर हो जाएं सावधान, माता लक्ष्मी हैं नाराज, ऐसे करें प्रसन्न


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-astro-tips-these-5-signs-show-that-goddess-lakshmi-is-angry-9179981.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img