Last Updated:
Marriage Line in Palm:व्यक्ति के भाग्य को हाथ की लकीरों को देखकर जाना जा सकता है. इससे ना सिर्फ भाग्य के बारे में जानकारी मिलेगी बल्कि जीवन के अन्य पहलुओं के बारे में भी जानकारी मिल सकती है और उनमें से एक है आप…और पढ़ें

हथेली में हैं ऐसी रेखाएं तो अधूरी हो सकती है आपकी लव लाइफ
हाइलाइट्स
- हथेली की रेखाओं से लव लाइफ और वैवाहिक जीवन का पता चलता है.
- मंगल और बुध पर्वत पर रेखाएं हों तो लव पार्टनर चीट कर सकता है.
- टूटी हुई विवाह रेखा से रिश्ते में उतार-चढ़ाव और डिवोर्स का खतरा.
हस्तरेखा के माध्यम से आप ना केवल वर्तमान और भविष्य के बारे में जा सकते हैं बल्कि जीवन के कई पहलु भी जान सकते हैं. कई लोग तो अपनी लव लाइफ और वैवाहिक जीवन को जानने को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं और हाथ दिखाकर जानकारी भी मांगते हैं. हर किसी के अंदर क्यूरियोसिटी होती है कि उसका लव पार्टनर या लाइफ पार्टनर कैसा रहने वाला है. हाथ की लकीरों के माध्यम से आज हम आपको जानकारी देंगे कि आपकी लव या वैवाहिक जीवन कैसे रहने वाली है, क्या आपका रिश्ता सफल होगा या आपकी लव लाइफ अधूरी रह जाएगी. आइए जानते हैं हथेली में किस तरह की रेखाओं से आपकी लव लाइफ अधूरी रह सकती है.
हथेली पर यहां होती है विवाह रेखा
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, छोटी उंगली यानी कनिष्ठ उंगली के नीचे वाले भाग में विवाह रेखा मौजूद होती है. ये रेखाएं हथेली के बाहरी हिस्से से शुरू होती हैं और अंदर की ओर चली जाती है. ये रेखाएं ज्यादा बड़ी नहीं होती हैं. आप जब हाथ में देखेंगे तो किसी के हाथ पर एक तो किसी के हाथ पर दो या तीन या चार रेखाएं मौजूद होती हैं. इन रेखाओं का एनालाइज करके ही ही लव लाइफ या वैवाहिक जीवन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
इस रेखा के होने पर लव पार्टनर दे सकता है धोखा
अगर आपकी हथेली के बुद्ध और मंगल पर्वत पर कई रेखाएं मौजूद हैं तो आपकी लव लाइफ में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही यह रिलेशन आपके लिए टॉक्सिक हो सकता है और लव पार्टनर आपको चीट भी कर सकता है. अगर आपके हथेली मंगल और बुध पर्वत पर ऐसी रेखाएं हैं तो लव पार्टनर पर कभी भरोसा ना करें.
कटी हुई रेखा से ज्यादा नहीं टिकता रिश्ता
आपकी हथेली पर मौजूद विवाह रेखा अगर टूटी फूटी या कटी हुई है तो इसका मतलब है कि आपकी लव लाइफ और वैवाहिक जीवन में कई तरह के उतार चढ़ाव देखने को मिलेंगे. टूटी फूटी रेखा होने पर लव लाइफ में संबंध टूटने और वैवाहिक जीवन में डिवोर्स का खतरा बना रहता है. वहीं अगर हथेली पर विवाह रेखा पूरी तरह साफ और गहरी है तो आप वैवाहिक जीवन और लव लाइफ बहुत अच्छी होगी.
वैवाहिक जीवन के लिए नहीं है सही यह रेखा
हथेली पर मौजूद विवाह रेखा अगर सूर्य रेखा को टच करती हुई जा रही है तो इसका अर्थ है कि आपकी मैरिज रिच फैमली में होनी वाली है. वहीं अगर विवाह रेखा दो भागों में बंटी हुई है तो लव लाइफ लाइफ में पार्टनर आपको चीट करके धोखा दे सकता है, वहीं वैवाहिक जीवन में बात डिवोर्स तक पहुंच सकती है.