Tuesday, October 7, 2025
25.2 C
Surat

Jhansi Tourism: झांसी में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा, 3 प्रमुख स्थलों का विकास.


Last Updated:

Jhansi Tourism: झांसी में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने 3 प्रमुख स्थलों के विकास हेतु 2.29 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं.

झांसी में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा, 3 प्रमुख स्थलों का होगा विकास

Jhansi Tourism

हाइलाइट्स

  • झांसी में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
  • सरकार ने 3 स्थलों के विकास हेतु 2.29 करोड़ रुपये स्वीकृत किए.
  • मनकामेश्वर, राधाकृष्ण मंदिर और धसान नदी का विकास होगा.

Jhansi Tourism: झांसी में अब धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है. प्रदेश सरकार ने जिले के 3 प्रमुख पर्यटन स्थलों को विकसित करने का निर्णय लिया है ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक आकर्षित हो सकें. विधायकों द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर शासन ने मुहर लगाते हुए 2.29 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि स्वीकृत की है. प्रदेश सरकार पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए सहभागिता योजना चला रही है, जिसके लिए जनप्रतिनिधियों और आमजन से प्रस्ताव मांगे जाते हैं.

इन मंदिरों का होगा विकास
सदर विधायक रवि शर्मा ने महानगर के नरसिंहराव टौरिया स्थित मनकामेश्वर और राधाकृष्ण मंदिर, लहरगिर्द स्थित उपाली राजगृह बुद्धविहार और गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत ने ग्राम गुढ़ा में धसान नदी के पास स्थित महर्षि विश्वामित्र की जन्मस्थली के पर्यटन विकास का प्रस्ताव भेजा था, जिसे मंजूरी मिल गई है. क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी कीर्ति ने बताया कि मनकामेश्वर और राधाकृष्ण मंदिर के लिए 75.48 लाख रुपये, उपाली राजगृह बुद्ध बिहार के लिए 73 लाख रुपये और ग्राम गुढ़ा में धसान नदी के विकास के लिए 80.84 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं. इन कार्यों की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड को सौंपी गई है. उन्होंने बताया कि इन परियोजनाओं के पूरा होने पर जिले में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी.

यह होंगे बदलाव
मनकामेश्वर मंदिर में यात्री शेड, एलईडी सोलर लाइट, प्रसाधन, साइनेज, डस्टबिन और स्टोन बेंच लगाए जाएंगे. उपाल राजगृह बुद्ध बिहार में विपश्यना हॉल, स्टोन बेंच, प्रसाधन, साइनेज, डस्टबिन और सोलर लाइट लगाई जाएगी. ग्राम गुढ़ा में धसान नदी पर यात्री शेड, इंटरलॉकिंग, एलईडी सोलर लाइट, प्रसाधन, साइनेज, डस्टबिन और स्टोन बेंच बनाए जाएंगे. क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी कीर्ति ने बताया कि झांसी शौर्य के साथ-साथ धार्मिक नगरी भी है. यहां कई प्राचीन मंदिर हैं और अब इन मंदिरों को भी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा.

homelifestyle

झांसी में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा, 3 प्रमुख स्थलों का होगा विकास


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-three-temples-of-jhansi-to-be-developed-as-tourist-spot-local18-ws-d-9181091.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img