Sunday, October 12, 2025
33 C
Surat

लखनऊ में इमली की चटनी के साथ मिलता है यहां गर्मागर्म समोसा…लोग हैं इसके स्वाद के दीवाने


Last Updated:

Famous Samosa Shop Lucknow: अगर आप समोसा खाने के शौकीन हैं, तो लखनऊ में इस जगह मिलने वाले मात्र 8 रुपये के समोसे का स्वाद चखिए, यकीन मानिए इमली की चटनी के साथ खाकर आपको मजा आ जाएगा.

X

समोसे

समोसे

हाइलाइट्स

  • लखनऊ में संतोष की दुकान पर 8 रुपये में गर्मागर्म समोसा मिलता है
  • इमली की चटनी के साथ संतोष के समोसे बेहद प्रसिद्ध हैं
  • ताजगी और सफाई के कारण संतोष के समोसे जल्दी बिक जाते हैं

लखनऊ: यदि आप समोसे खाने के शौकीन हैं, तो आज हम आपको समोसे की ऐसी दुकान के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपको इमली की चटनी के साथ गर्मा- गर्म समोसा परोसा जाता है और इसके स्वाद की तारीफ तक करते नहीं थकते हैं लोग. दरअसल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल के बगल में प्रसिद्ध संतोष के समोसा और चटनी मिलती है. आपको ऐसा समोसा और चटनी पूरे लखनऊ में कहीं और शायद ही देखने को मिले. जो भी एक बार यहां का समोसा खा लेता है, वह दोबारा यहीं का समोसा खाने जरूर आता है, तो चलिए जानते हैं कैसे ये समोसा तैयार करते हैं और क्या है समोसे का रेट

8 रुपये में मिलता है समोसा
आपको बता दें, संतोष के प्रसिद्ध समोसे खाने लोग लखनऊ के दूर- दराज क्षेत्रों से भी चले आते हैं. संतोष के समोसे से ज्यादा इनकी चटनी प्रसिद्ध है. इनकी दुकान पर समोसे के साथ मिल रही चटनी इमली से तैयार की जाती है. लखनऊ में समोसे के साथ ऐसी चटनी सिर्फ आपको संतोष की दुकान पर समोसे के साथ ही खाने को मिलेगी, यहां का एक समोसा 8 रुपये का होता है.

आपको बता दें, इनके यहां समोसा बिल्कुल ताजा और गर्मा गर्म होता है. यही कारण है कि लोगों को यह बहुत पसंद आता है और कुछ ही देर में इनके सारे समोसे बिक जाते हैं. इनके यहां बहुत ही साफ- सफाई भी रहती है. तुरंत ही गर्म तेल में निकालकर ये समोसे परोसते हैं.

homelifestyle

लखनऊ में इमली की चटनी के साथ मिलता है यहां गर्मागर्म समोसा..स्वाद आ..ह..ह..ह


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-santoshs-samosas-are-famous-next-to-manohar-lohia-hospital-their-taste-is-amazing-local18-9180329.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img