Last Updated:
Surya Mazboot Karne Ke Saral Upay : कुंडली के कुछ ग्रह आपके जीवन पर गहरा असर डालते हैं. इन्हीं में से एक है सूर्य जो आपकी तरक्की, नौकरी और मान सम्मान में मुख्य भूमिका निभाता है.

सूर्य को मजबूत करने के उपाय!
हाइलाइट्स
- सूर्य को मजबूत करने के लिए सुबह अर्घ्य दें.
- रविवार का व्रत रखें और नमक न खाएं.
- बड़ों का आदर करने से सूर्य की स्थिति बेहतर होती है.
Surya Mazboot Karne Ke Saral Upay : सनातन परंपरा में सूर्य को जीवन का आधार माना गया है. इन्हें ऊर्जा, आत्मविश्वास और प्रतिष्ठा का प्रतीक समझा जाता है. जब किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य की स्थिति ठीक होती है, तो उसका व्यक्तित्व दमदार होता है. वह समाज में आदर पाता है, निर्णय लेने में सक्षम होता है और जीवन में सफलता की ओर तेजी से बढ़ता है. लेकिन जब यही सूर्य कमजोर हो जाता है, तब जीवन में कई मुश्किलें आने लगती हैं. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
कमजोर सूर्य से क्या होता है?
कमजोर सूर्य का असर शरीर पर भी पड़ता है. ऐसे लोग अक्सर थकान, आत्मविश्वास की कमी और तनाव का शिकार होते हैं. पिता से संबंध बिगड़ सकते हैं और सरकारी कामों में रुकावटें आती हैं. इसलिए अगर सूर्य कमजोर लग रहा हो तो कुछ सरल उपायों से इसे मजबूत किया जा सकता है.
सूर्य को मजबूत करने के आसान उपाय
1. सुबह अर्घ्य देना: रोज सुबह जल्दी उठकर तांबे के लोटे में साफ पानी भरें, उसमें थोड़ा सा लाल फूल या कुमकुम मिलाएं और सूरज को अर्घ्य दें. इससे सकारात्मक ऊर्जा मिलती है.
2. रविवार का व्रत: हर रविवार को व्रत रखने से सूर्य का असर बढ़ता है. इस दिन नमक न खाएं और लाल रंग के फल या कपड़े दान करें.
3. बड़ों का आदर: घर और समाज के बुजुर्गों का सम्मान करने से भी सूर्य की स्थिति बेहतर होती है. यह आदत जीवन में सफलता और संस्कार दोनों देती है.
4. सूर्य मंत्र का जाप: “ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः” इस मंत्र का सुबह सूरज के सामने 11 या 108 बार जाप करें. इससे आत्मबल और मन की स्थिरता बढ़ती है.
5. आचरण में सुधार: नशा, झूठ और क्रोध से दूर रहें. जो व्यक्ति साफ-सुथरे और अनुशासित जीवन में विश्वास रखता है, उस पर सूर्य देव की विशेष कृपा बनी रहती है.
अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं या जीवन में उन्नति चाहते हैं, तो ये उपाय जरूर करें. सूर्य को प्रसन्न करने से आत्मविश्वास, सेहत और समाज में मान-सम्मान सभी में बढ़ोत्तरी होती है. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)