Last Updated:
Dual Flush Toilets: वेस्टर्न टॉयलेट यूज करने के बाद फ्लश करने के लिए 2 बटन होते हैं. एक छोटा और एक बड़ा बटन होता है. अधिकतर लोगों को पता नहीं होता कि टॉयलेट में डुअल फ्लश क्यों होता है और इसे कब इस्तेमाल करना च…और पढ़ें

टॉयलेट के फ्लश में दो बटन पानी की बचत के लिए लगाए जाते हैं.
हाइलाइट्स
- छोटा बटन दबाने पर 3 लीटर पानी रिलीज करता है.
- फ्लश का बड़ा बटन 6 लीटर पानी रिलीज करता है.
- डुअल फ्लश सिस्टम पानी बचाने में मदद करता है.
Why Toilet Flush Has Two Buttons: आजकल मॉडर्न टेक्नोलॉजी हर जगह देखने को मिल रही है. बेडरूम से लेकर टॉयलेट तक मॉडर्न हो गए हैं. अधिकतर घरों में अब वेस्टर्न टॉयलेट बनवाए जा रहे हैं, जो कई सुविधाओं से लैस होते हैं. इनमें कई तरह के बटन होते हैं, जो अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल किए जाते हैं. आपने देखा होगा कि आजकल टॉयलेट के फ्लश में दो बटन देखने को मिलते हैं. एक बटन छोटा होता है, जबकि दूसरा बटन थोड़ा बड़ा होता है. दोनों को दबाने पर पानी रिलीज होता है. अब सवाल है कि दोनों बटन का एक ही काम है, तो दो फ्लश में दो बटन क्यों होते हैं? इनका मतलब क्या है और इन्हें कब इस्तेमाल करें.
छोटे और बड़े फ्लश बटन का क्या मतलब होता है? जानकारों की मानें तो टॉयलेट के फ्लश में 2 बटन होते हैं. जब आप छोटे फ्लश बटन को दबाते हैं, तो उसमें से करीब 3 लीटर पानी रिलीज होता है, ताकि टॉयलेट साफ हो सके. जबकि बड़ा बटन लगभग 6 लीटर तक पानी फ्लश करता है. इन दोनों बटन का इस्तेमाल कम और ज्यादा पानी रिलीज करने के लिए होता है. आमतौर पर पेशाब करने के बाद लोगों को छोटा बटन दबाना चाहिए, जिससे कम पानी रिलीज हो. शौच करने के बाद बड़ा बटन दबाना चाहिए, ताकि ज्यादा पानी निकले और टॉयलेट साफ हो सके. दोनों बटन दबाने पर अलग-अलग मात्रा में पानी निकलता है.
आखिर फ्लश में दो बटन की जरूरत क्या है? दरअसल आज के समय में पानी की किल्लत एक बड़ी समस्या बन चुकी है. ऐसे में डुअल फ्लश सिस्टम बहुत उपयोगी है. यह हर बार 3 से 6 लीटर तक पानी की बचत कर सकता है. अगर आप पूरे दिन में कई बार टॉयलेट का इस्तेमाल करते हैं और सही बटन चुनते हैं, तो हर महीने सैकड़ों लीटर पानी बचाया जा सकता है. ड्यूल फ्लश सिस्टम केवल आपके घर का पानी बचाने में ही नहीं, बल्कि पर्यावरण को बचाने में भी मदद करता है. यही वजह है कि आजकल अधिकतर टॉयलेट डुअल फ्लश के साथ बाजार में आ रहे हैं, ताकि साफ-सफाई के साथ पानी की बचत की जा सके.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/trends-why-are-there-two-buttons-on-my-toilet-flush-how-to-use-a-2-button-flush-toilet-know-useful-tips-9182016.html