Saturday, October 4, 2025
28 C
Surat

Ram Mandir News: राम मंदिर परिसर में बनेगी पंचवटी, रामायण कालीन दृश्य का होगा अनुभव, भक्त कर सकेंगे यहां साधना


Last Updated:

Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. अब राम मंदिर परिसर में लगभग 10 एकड़ भूमि पर एक पंचवटी भी विकसित की जाएगी. जिसमें रामायण कालीन पेड़ पौधे लगाए जाएंगे. आपको बता दें,…और पढ़ें

X

राम

राम मंदिर 

हाइलाइट्स

  • अयोध्या में राम मंदिर परिसर में पंचवटी विकसित की जाएगी
  • पंचवटी में रामायण कालीन पेड़ पौधे लगाए जाएंगे
  • श्रद्धालु पंचवटी में साधना और भक्ति का अनुभव कर सकेंगे

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य और दिव्य प्रभु राम का मंदिर पूरा बनकर लगभग तैयार हो गया है. मंदिर के भूतल पर जहां 5 वर्ष के रामलला विराजमान हैं, तो वहीं प्रथम तल पर राम दरबार की स्थापना की जानी है और द्वितीय तल पर विभिन्न भाषाओं में अंकित प्रभु राम के कथाओं का वर्णन किया जाएगा .इन सब के अलावा राम मंदिर के साथ ही 18 और मंदिर का निर्माण भी लगभग पूरा होने वाला है और राम मंदिर परिसर में लगभग 10 एकड़ भूमि पर एक पंचवटी भी विकसित की जाएगी. जिसमें रामायण कालीन पेड़ पौधे लगाए जाएंगे. आपको बता दें, यह स्थल साधना स्थल के रूप में जाना जाएगा. यह पिकनिक स्पॉट नहीं होगा. इसका धार्मिक गतिविधियों में इस्तेमाल किया जाएगा. यहां श्रद्धालु साधना कर सकते हैं.

आपको बता दें, अब अयोध्या आने वाले राम भक्त प्रभु राम के साथ-साथ 18 और मठ मंदिरों के दर्शन पूजन के अलावा पंचवटी में रामायण कालीन पेड़ पौधे के भी दर्शन कर सकेंगे. इसकी रूपरेखा राम मंदिर ट्रस्ट ने तैयार कर ली है. इस पंचवटी में श्रद्धालु हरियाली के साथ भक्ति का भी अनुभव कर सकेंगे

मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष ने दी जानकारी
अयोध्या पहुंचे भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया, कि मंदिर में श्रद्धालु आध्यात्मिक भाव के साथ आते हैं. ऐसी स्थिति में इस पार्क में राम भक्त अपने आराध्य का पूजन अर्चन ध्यान पूर्वक कर सकेंगे. आगे उन्होंने बताया इस पार्क को कुबेर टीला स्थित पार्क से भी मिलाया जाएगा ताकि दोनों स्थानों पर हरियाली विकसित हो सके. वहीं मंदिर का निर्माण लगभग पूरा हो गया है और जल्द ही राम मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार की स्थापना होगी

homedharm

राम मंदिर परिसर में बनेगी पंचवटी, भक्तों को रामायण कालीन दृश्य का होगा अनुभव

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img