Last Updated:
Black Tread Rules : काला धागा पहनने से पहले अपनी राशि और ग्रहों की स्थिति को समझना जरूरी है. यह न सिर्फ आपके लिए फायदेमंद हो सकता है, बल्कि कई बार अनजाने में नुकसान भी पहुंचा सकता है.

किसे नहीं पहनना चाहिए काला धागा?
हाइलाइट्स
- मेष राशि के जातक काला धागा न पहनें.
- कर्क राशि के जातकों को काला धागा पहनने से बचना चाहिए.
- सिंह राशि के लोग काला धागा न पहनें.
Black Tread Rules : अक्सर लोग काला धागा पहनते हैं ताकि बुरी नजर और नकारात्मक ऊर्जा से बचाव हो सके. खासकर बच्चों और युवाओं के हाथ या पैर में काले धागे को बांधना आम बात हो गई है. मान्यता है कि इससे न केवल नजर से बचाव होता है, बल्कि मन से डर और चिंता भी दूर होते हैं. परंतु हर चीज हर किसी पर अच्छी असर नहीं डालती, ऐसा ही कुछ काले धागे के साथ भी है.
ज्योतिष के अनुसार काला धागा सीधे सीधे शनि और राहु जैसे ग्रहों से जुड़ा होता है. ये ग्रह अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में ठीक स्थिति में नहीं हैं, तो काला धागा फायदेमंद हो सकता है. लेकिन कुछ राशियों के लिए यह उल्टा असर भी कर सकता है. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से कौन सी हैं वो चार राशियाँ, जिनके जातकों को काला धागा पहनने से बचना चाहिए.
1. मेष राशि
मेष राशि का स्वामी मंगल ग्रह होता है, जिसे तेज और ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. वहीं काले धागे का संबंध शनि से होता है, जो धीरे असर करने वाला और संयम से जुड़ा ग्रह है. इन दोनों ग्रहों के स्वभाव में अंतर होने की वजह से मेष राशि के लोगों को काला धागा पहनने से बचना चाहिए. इससे उनके आत्मविश्वास में कमी आ सकती है और रोजमर्रा के कामों में अड़चनें आ सकती हैं.
2. कर्क राशि
कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा होते हैं, जो मन और भावनाओं पर असर डालते हैं. चंद्रमा जितना शांत और कोमल है, शनि और राहु उतने ही अलग प्रवृत्ति के माने जाते हैं. ऐसे में अगर कर्क राशि वाले काला धागा पहनते हैं, तो मानसिक तनाव और बेचैनी बढ़ सकती है. नींद की परेशानी या चिंता की स्थिति बन सकती है.
3. सिंह राशि
सिंह राशि के स्वामी सूर्य हैं. इन्हें ज्योतिष में सबसे ऊंचा दर्जा प्राप्त है. सूर्य आत्मबल, नेतृत्व और प्रतिष्ठा का प्रतीक माने जाते हैं. परंतु सूर्य और शनि के बीच हमेशा से विरोध का भाव देखा गया है. अगर सिंह राशि का व्यक्ति काला धागा पहनता है, तो उसकी सामाजिक छवि या आत्मविश्वास पर असर पड़ सकता है. इस राशि के लोगों को खासतौर पर इस बात का ध्यान रखना चाहिए.
4. वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि का स्वामी भी मंगल है, जो मेष की तरह ही शक्ति और हिम्मत से जुड़ा हुआ ग्रह है. शनि और मंगल की आपसी पटती नहीं है. अगर वृश्चिक राशि वाला कोई व्यक्ति काला धागा पहनता है, तो उसे नौकरी, सेहत या पैसों से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं. कई बार ऐसे लोगों के जीवन में अकारण रुकावटें आने लगती हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-never-wear-black-thread-people-of-these-4-zodiac-sign-kin-rashi-ke-jatakon-ko-nahi-pahnna-chahiye-kala-dhaga-in-hindi-9181605.html