Last Updated:
वास्तुशास्त्र के अनुसार, व्यापार में तरक्की के लिए उत्तर-पूर्व दिशा में ढलान और कैश काउंटर उत्तर दिशा में रखना चाहिए. मालिक को दक्षिण-पश्चिम दिशा में बैठना चाहिए.

व्यापार में मिलेगी खूब तरक्की, अगर इस दिशा में होगा कैश काउंटर, यहां जानें वास्तु के कुछ जरूरी नियम
हाइलाइट्स
- व्यापार में तरक्की के लिए उत्तर दिशा में कैश काउंटर रखें.
- मालिक को दक्षिण-पश्चिम दिशा में बैठना चाहिए.
- उत्तर-पूर्व दिशा में ढलान से धन की आवक बढ़ती है.
Vastu Tips For Business: वास्तुशास्त्र में घर, ऑफिस या फिर दुकान हो सभी के वास्तु नियम बताये गये हैं. इन वास्तु नियमों को अपनाकर आप सकारात्मक ऊर्जा के साथ दिन दूनी, रात चौगुनी तरक्की कर सकते हैं. इतना ही नहीं वास्तु के टिप्स को को अपनाने से न केवल व्यापार में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं, बल्कि व्यवसाय में तेजी से प्रगति भी होती है.
इसलिए जब भी आप किसी बिजनेस को स्टार्ट करने का सोचें तो वहां के वास्तु नियमों को ध्यान में जरूर रखें. साथ ही कैश काउंटर कहां बनाया जाए इस बात पर भी विशेष ध्यान दें, क्योंकि सही दिशा में कैश काउंटर व्यक्ति की आर्थिक समृद्धि लाता है और इससे धन प्रवाह भी बढ़ता है. ऐसे में आइए ज्योतिषाचार्य व वास्तुसलाहकार डॉ अरविंद पचौरी के अनुसार जानते हैं कैश काउंटर रखने के लिए उपयुक्त दिशा कौन सी है और क्या है व्यापार को बढ़ोतरी की तरफ ले जाने वाले वास्तु टिप्स
यह दिशा है होगी शुभ
वास्तु शास्त्र के अनुसार धन की देवी लक्ष्मी का उत्तर-पूर्व दिशा में वास माना गया है. इसलिए अगर आपके व्यावसायिक स्थल पर उत्तर-पूर्व दिशा में ढलान है या यह स्थान खुला है तो धन की आवक में वृद्धि होती है. यह उपाय व्यापार में आ रही बाधाओं विवादों और कर्ज जैसी समस्याओं को भी दूर कर सकता है.
यह भी पढ़ें- Garuda Puran: जीवन जीने की कला सिखाती हैं गरुड़ पुराण में बताई गईं ये 10 बातें, हर व्यक्ति को करना चाहिए अमल
निर्माण की दिशा का रखें ध्यान
जब भी आप नया प्लॉट खरीदें तो ध्यान रखें कि उत्तर-पश्चिम से उत्तर-पूर्व की दिशा में निर्माण कार्य न करें. इससे व्यापार में रुकावटें, आर्थिक तंगी और कामकाज में अड़चनें आ सकती हैं. इन दिशाओं को ज्यादा से ज्यादा खाली रखें, वहीं दक्षिण-पश्चिम दिशा की जमीन ऊंची होनी चाहिए और वहां की चारदीवारी मजबूत होनी चाहिए. इससे व्यापारिक स्थल पर शांति और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.
इस स्थान पर बनाएं मालिक की सीट
दुकान या फैक्ट्री में मालिक को दक्षिण-पश्चिम दिशा में बैठना चाहिए. बतादें अगर दुकान पूर्व दिशा में खुलती है तो चेहरा उत्तर की ओर करें. अगर पश्चिम दिशा में खुलती है तो चेहरा दक्षिण की ओर रखें.अगर दक्षिण दिशा में है तो दक्षिण-पश्चिम में बैठें और पूर्व की ओर मुंह करें.
यह भी पढ़ें- Puja Tips: इन लोगों की प्रार्थना सबसे ज्यादा सुनते हैं भगवान, कभी नहीं टालते पुकार, बनाते हैं बिगड़े काम!
कैश काउंटर कहां बनाएं
धन के देवता कुबेर का स्थान उत्तर दिशा में माना जाता है. इसलिए कैश काउंटर को उत्तर दिशा या ईशान कोण में बनाना चाहिए. ध्यान रखें कि जब इसे खोलें या बंद करें तो तीखी आवाज नहीं आनी चाहिए. वहीं यदि कैश काउंटर पर बैठने वाला व्यक्ति उत्तर या ईशान दिशा की ओर मुख कर के बैठेगा तो बहुत शुभ होगा.