Last Updated:
Health Tips: विरोजा दाना एक चमत्कारी आयुर्वेदिक औषधि है. इसका इस्तेमाल शरीर में होने वाले दर्द नसों में होने वाले समस्याओं को ठीक करने में किया जाता है. इसके इस्तेमाल से तेजी से आराम मिलता है. यह औषधि पाचन तंत्…और पढ़ें

विरोजा दाना।
हाइलाइट्स
- विरोजा दाना एक चमत्कारी आयुर्वेदिक औषधि है.
- यह दर्द और नसों की समस्याओं में आराम देता है.
- पाचन तंत्र को मजबूत और शरीर को ताकतवर बनाता है.
बागपत: विरोजा दाना एक चमत्कारी आयुर्वेदिक औषधि है. इसका इस्तेमाल शरीर में होने वाले दर्द और नसों में होने वाले समस्याओं में करने से तेजी से आराम मिलता है. यह पाचन तंत्र को मजबूत बनाने के साथ शरीर को ताकत देने का काम करता है. इसके फायदे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.
आयुर्वेदिक चिकित्सक ने बताया
आयुर्वेदिक चिकित्सक सरफराज अहमद ने Bharat.one से बताया कि विरोजा दाना का इस्तेमाल करने से शरीर पर चौंकाने वाले फायदे होते हैं. यह आसानी से बाजार में उपलब्ध होने वाली औषधि है. इसका इस्तेमाल करने से शरीर में होने वाले किसी भी प्रकार के दर्द को आसानी से ठीक किया जा सकता है.
शरीर में आती है फौलादी ताकत
विरोजा दाना इस्तेमाल करने से पाचन तंत्र में तेजी से सुधार होता है और यह शरीर को ताकत देने का काम करता है. यह दाना नसों में होने वाली समस्याओं में तेजी से आराम देने का काम करता है. इसका इस्तेमाल चिकित्सक की देखरेख में और जरूरी मात्रा में करना चाहिए.
दूध और पानी के साथ करें सेवन
आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर सरफराज अहमद ने बताया कि विरोजा दाना का इस्तेमाल आप दूध और पानी के साथ कर सकते हैं. साथ ही इस दाने का इस्तेमाल आप चबाकर, पानी और दूध के साथ भी ले सकते हैं. इसका तेल बनाकर बाहरी रूप से शरीर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही इस दाने का इस्तेमाल आप अन्य औषधीयों में भी मिलाकर कर सकते हैं. यह चमत्कारी औषधि है जो शरीर पर चौंकाने वाले फायदे करती है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-viroja-dana-miraculous-ayurvedic-medicine-it-relieves-body-pain-nerve-pain-and-strengthens-digestive-system-health-tips-local18-ws-kl-9183878.html