Sunday, September 28, 2025
26 C
Surat

Best Vastu Tips for New home | घर में सुख-समृद्धि के लिए अपनाएं ये 6 वास्तु उपाय.


Last Updated:

Best Vastu Tips : वास्तु विज्ञान से जीवन में समस्याओं का निदान संभव है. मुख्य द्वार, अंडरग्राउंड वॉटर टैंक, किचन, बेडरूम, घर का रंग और वेंटिलेशन का ध्यान रखने से जीवन खुशहाल और धन संपन्न हो सकता है.

ऐसे वास्तु वाले होते हैं अमीर,घर बनाते समय आप भी ध्यान दें! बन जाएंगे करोड़पति

घर में सुख-समृद्धि के लिए 6 वास्तु उपाय

हाइलाइट्स

  • मुख्य द्वार उत्तर या पूर्व दिशा में शुभ होता है.
  • किचन साउथ ईस्ट दिशा में होना चाहिए.
  • घर का रंग हल्का और वेंटिलेशन उत्तर या पूर्व दिशा में रखें.

Best Vastu Tips : वास्तु एक ऐसा विज्ञान है जो लोगों को उनके बेहतर जीवन प्रदान करने में मदद करता है. इस विज्ञान की सहायता से आप अपने जीवन में आ रही समस्याओं का स्वयं निदान कर सकते हैं. यदि आपके घर का वास्तु बिगड़ा हुआ हो तो आपके जीवन में अनेकों समस्याएं, बीमारियां, कर्ज और जीवन के हर क्षेत्र में संघर्ष जैसी स्थिति बनी रहती है. आईए जानते हैं एक बेहतर वास्तु के लिए कौन से ऐसे स्टेप हैं जो हमें अपने घर में करने चाहिए. जिससे हमारा जीवन खुशहाल बन सके एवं कभी भी हमें धन की कमी ना हो.

इन 6 बातों का रखें ध्यान : जब भी हम अपना नया घर बनाते हैं या अपने पुराने घर का रिनोवेशन करते हैं तो आपको मुख्य द्वार के अलावा इन बातों का विशेष ध्यान रखना होगा. अंडरग्राउंड वॉटर टैंक, किचन, मुख्य बेडरूम, घर का रंग और वेंटीलेशन. अगर मकान बनाते समय हम इन 6 चीजों का ध्यान रखते हैं तो हमारे घर में वास्तु दोष लगभग नहीं होता है.

Yoga Tips: घर बैठकर 5 मिनट यह कर लो, नींद न आने की समस्या, डिप्रेशन और गुस्सा सब हो जाएगा छूमंतर

  1. मुख्य द्वार : वास्तु शास्त्र के अनुसार दो एंट्रेंस बहुत शुभ माने गये हैं.पहला नार्थ डायरेक्शन में 0° से 348° के बीच बना हो और दूसरा पूर्व दिशा में 78° से 82° के मध्य बना हो. यह दोनों मुख्य द्वार जीवन में बहुत तरक्की और पैसा एवं व्यावसायिक सफलता देते हैं.
  2. अंडरग्राउंड वॉटर टैंक या बोरवेल : घर की पूर्व या उत्तर दिशा में बोरवेल कराना या वॉटर टैंक बनाना बहुत शुभ माना जाता है. अगर पानी का स्थान गलत दिशा में हो जाए तो हमारे जीवन में कर्ज की समस्या बनी रहती है.
  3. किचन: घर बनाते समय हमें किचन की दिशा का ध्यान रखना चाहिए किचन सदैव ही अग्नि को यानी साउथ ईस्ट दिशा में होना चाहिए. गलत दिशा में किचन होने से घर की महिलाएं बीमार रहती है.
  4. मुख्य बेडरूम: पति-पत्नी के लिए या घर के मुखिया के लिए बेडरूम दक्षिण दिशा या पश्चिम दिशा में होना चाहिए. गलत दिशा में बना बेडरूम सदैव वैवाहिक जीवन में तनाव के साथ बीमारियां और ग्रह कलेश देता है.
  5. घर का रंग: घर के बनने के बाद सदैव घर का रंग ऑफ वाइट या हल्के रंग से पेंट करना चाहिए. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. डार्क रंग का पेंट घर में नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है और लोगों को तनाव और डिप्रेशन में डालता है.
  6. उचित बेंटीलेशन : घर के अंदर सदैव उत्तर या पूर्व दिशा में खिड़की या उचित वेंटिलेशन का प्रबंध होना चाहिए. इस दिशा में यदि वेंटिलेशन अच्छा होगा तो घर के सदस्य बीमारी और परेशानियों का सामना नहीं करेंगे.
homeastro

ऐसे वास्तु वाले होते हैं अमीर,घर बनाते समय आप भी ध्यान दें! बन जाएंगे करोड़पति


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-vastu-tips-6-ways-to-make-your-home-happy-and-prosperous-ws-kl-9185212.html

Hot this week

नवरात्रि व्रत में एनर्जी के लिए खाएं कुट्टू, सिंघाड़ा, राजगिरा आटा

गाजीपुर: नवरात्रि के दिनों में कई भक्त सिर्फ...

Topics

नवरात्रि व्रत में एनर्जी के लिए खाएं कुट्टू, सिंघाड़ा, राजगिरा आटा

गाजीपुर: नवरात्रि के दिनों में कई भक्त सिर्फ...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img