02

पाल ब्रंटन एक ऐसे यूरोपीय पत्रकार और लेखक थे, जिन्होंने भारतीय आध्यात्म पर कई प्रामाणिक किताबें लिखीं. यूरोप में भारतीय योग साधना और आध्यात्म के परिचय के दरवाजे अपनी किताबों के जरिए खोले. वह कई बार भारत आए. उन्होंने जब हिमालय और तिब्बत की यात्रा की, तब कोई यूरोपीय व्यक्ति वहां नहीं जा सकता था. लेकिन खतरों के बावजूद ब्रंटन ने वहां की यात्रा की और ‘ए हरमिट इन द हिमालया’ नाम की किताब लिखी, जो काफी हिट रही. इस किताब में उन्होंने रहस्यों की कई ऐसी बातों से भी पर्दा उठाया, जो बहुत कम लोगों को मालूम है. इसी में एक पूर्वजन्म से संबंधित यादें भी हैं. (shutterstock)