Tuesday, September 23, 2025
27 C
Surat

कब है गंगा दशहरा और क्या है शुभ मुहूर्त, यहां जान लीजिए सही टाइमिंग और पूजा विधि


Last Updated:

प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा का पर्व मनाया जाता है. वैदिक पंचांग के अनुसार इस वर्ष गंगा दशहरा का पर्व 5 जून को मनाया जाएगा.

X

गंगा

गंगा दशहरा 

हाइलाइट्स

  • गंगा दशहरा 5 जून को मनाया जाएगा.
  • गंगा दशहरा पर सर्वार्थ सिद्धि योग बनेगा.
  • मां गंगा की विधि विधान पूर्वक पूजा की जाती है.

अयोध्या: सनातन धर्म में गंगा दशहरा का पर्व बहुत धूमधाम के साथ मनाया जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार इस शुभ अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु, गंगा समेत पवित्र नदियों में स्नान कर आस्था की डुबकी लगाते हैं. साथ ही भगवान शंकर और माता गंगा की पूजा आराधना करते हैं. अगर किसी कारण से कोई श्रद्धालु गंगा में स्नान नहीं कर पता है, तो इस दिन गंगाजल मिश्रित पानी से स्नान करना बेहद शुभ माना जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि कब है गंगा दशहरा.. तो चलिए इस रिपोर्ट में विस्तार से समझते हैं.

कब है गंगा दशहरा

अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा का पर्व मनाया जाता है. वैदिक पंचांग के अनुसार इस वर्ष गंगा दशहरा का पर्व 5 जून को मनाया जाएगा. 4 जून को रात्रि 11:54 पर ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि की शुरुआत होगी. वहीं 6 जून को देर रात को 2:15 पर दशमी तिथि समाप्त होगी. उदया तिथि के अनुसार 5 जून को गंगा दशहरा का पर्व मनाया जाएगा.

बन रहे हैं कई शुभ संयोग

इतना ही नहीं गंगा दशहरा के दिन कई शुभ संयोग का निर्माण भी हो रहा है, जिसमें सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, सिद्धि योग जैसे शुभ संयोग भी हैं. इस संयोग में गंगा स्नान करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी.

मां गंगा की पूजा का है विधान

धार्मिक मान्यता के अनुसार गंगा दशहरा का दिन मां गंगा को समर्पित होता है. इस दिन मां गंगा की विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना कर उनके निमित्व व्रत भी रखा जाता है. साथ ही संध्या काल में गंगा आरती का आयोजन भी किया जाता है.

homefamily-and-welfare

कब है गंगा दशहरा और क्या है शुभ मुहूर्त, जान लीजिए सही टाइमिंग और पूजा विधि

Hot this week

Topics

bad luck remedies। खराब समय में अपनाएं ये उपाय

Last Updated:September 23, 2025, 18:18 ISTAstrology Tips For...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img