Monday, September 22, 2025
25.5 C
Surat

ऋषिकेश में भारत का सबसे ऊंचा बंजी जंपिंग प्लेटफॉर्म: 83 मीटर रोमांच


Last Updated:

Rishikesh Tourism: ऋषिकेश का मोहनचट्टी क्षेत्र भारत का सबसे ऊंचा बंजी जंपिंग प्लेटफॉर्म (83 मीटर) प्रदान करता है. न्यूजीलैंड की विशेषज्ञ टीम द्वारा डिजाइन की गई इस जगह पर सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाता है.

X

Rishikesh

Rishikesh Tourism

हाइलाइट्स

  • ऋषिकेश में 83 मीटर ऊंचा बंजी जंपिंग प्लेटफॉर्म है.
  • यह प्लेटफॉर्म न्यूजीलैंड की विशेषज्ञ टीम ने डिजाइन किया है.
  • बंजी जंपिंग का शुल्क लगभग 3700 रुपये है.

Rishikesh Tourism: भारत में रोमांच प्रेमियों के लिए ऋषिकेश एक खास जगह बन चुका है. आध्यात्मिकता और प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर यह शहर अब एडवेंचर स्पोर्ट्स का भी केंद्र है. ऋषिकेश का मोहनचट्टी इलाका विशेष रूप से बंजी जंपिंग के लिए जाना जाता है, जहां भारत का सबसे ऊंचा बंजी जंपिंग प्लेटफॉर्म है. 83 मीटर की ऊंचाई से की जाने वाली इस बंजी जंपिंग का रोमांच अद्वितीय है, जिसे हर साहसी व्यक्ति को एक बार जरूर अनुभव करना चाहिए.

ऋषिकेश में ले बंजी जंपिंग का मजा
बंजी जंपिंग एक रोमांचक खेल है जिसमें व्यक्ति ऊंचाई से रबर की मजबूत रस्सी के सहारे नीचे कूदता है. ऋषिकेश के मोहनचट्टी में स्थित ‘जंप इन हाइट्स’ भारत का सबसे ऊंचा बंजी जंपिंग प्लेटफॉर्म है. यह स्थान ऋषिकेश से लगभग 22 किलोमीटर दूर है और यहां की प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण इसे खास बनाते हैं. जंपिंग करते समय गंगा नदी की पवित्र धारा और पहाड़ों का सुंदर दृश्य आपकी रोमांचक यात्रा को और भी यादगार बना देता है.

देश का सबसे ऊंचा बंजी जंपिंग प्लेटफॉर्म
इस बंजी जंपिंग प्लेटफॉर्म की ऊंचाई 83 मीटर है, जो इसे देश का सबसे ऊंचा प्लेटफॉर्म बनाती है. इसकी डिजाइन न्यूजीलैंड की विशेषज्ञ टीम द्वारा तैयार की गई है, जो अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार काम करती है. यहां सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाता है. जंप से पहले प्रतिभागी को मजबूत रस्सियों से सुरक्षित रूप से बांधा जाता है. ये रस्सियां न केवल ऊंचाई से गिरने के दौरान झटकों को संभालती हैं, बल्कि दुर्घटनाओं से भी बचाती हैं. बंजी जंपिंग के अलावा, यहां फ्लाइंग फॉक्स और जॉइंट स्विंग जैसी रोमांचक गतिविधियां भी होती हैं, जो पर्यटकों को अलग-अलग अनुभव देती हैं. यहां की प्रशिक्षित और अनुभवी टीम हर समय मौजूद रहती है, जो सुरक्षा सुनिश्चित करती है और प्रतिभागियों को सही मार्गदर्शन देती है.

जंप इन हाइट्स ने जानकारी दी कि 2006 में ऋषिकेश में बंजी जंपिंग शुरू होने के बाद से अब तक 1.5 लाख से अधिक जंप सफलतापूर्वक करवाई गई हैं, और इनमें कोई भी दुर्घटना नहीं हुई है. यह इस स्थान की विश्वसनीयता और सुरक्षा को साबित करता है. एक व्यक्ति के लिए बंजी जंपिंग की कीमत लगभग 3700 रुपये है, जिसमें पूरी सुरक्षा व्यवस्था और ट्रेनिंग शामिल है. यह खर्च उन अनुभवों के सामने नगण्य लगता है जो आपको जीवनभर याद रहेंगे.

homelifestyle

ऋषिकेश में भारत का सबसे ऊंचा बंजी जंपिंग, एडवेंचर का मजा हो जाएगा दोगुना


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-india-highest-bungee-jumping-platform-in-rishikesh-the-fun-of-adventure-will-double-local18-ws-dkl-9187296.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img