Tuesday, September 23, 2025
24.9 C
Surat

Kanya Rashifal 20 April 2025


Last Updated:

Virgo Horoscope Today: सभी जातकों को उनका दिन कैसाा रहने वाला है, ये जानने की बहुत इच्छा होती है. कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिश्रित फलदायी रहेगा. ऑफिस में कुछ परिवर्तन संभव हैं, सावधानी से वाहन चलाए…और पढ़ें

X

कन्या

कन्या राशिफल बताते देवघर के ज्योतिषाचार्य.

हाइलाइट्स

  • नौकरी में बॉस से नाराजगी हो सकती है.
  • भाई-बहन में मतभेद हो सकता है.
  • वाहन सावधानी से चलाएं और विवादों से बचें.

कन्या राशिफल. प्रत्येक दिन किसी भी राशि पर प्रभाव उसके ग्रह नक्षत्र, तिथि, योग के हिसाब से ही पड़ता है. वहीं कन्या राशि की बात करें, तो कन्या राशि के स्वामी बुध ग्रह होते हैं. वहीं ऋषिकेश पंचांग के अनुसार आज का दिन वैसाख माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी उपरान्त अष्ट्मी तिथि है. आज पूर्वांषाढा और उतराषाढा नक्षत्र भी है. आज सिद्ध और साध्य योग भी रहने वाला है. इसके साथ ही आज चंद्रमा धनु उपरान्त मकर राशि में संचार करने वाला है. इस हिसाब से कैसा रहेगा आज का दिन कन्या राशि वालों की भी जानते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य से?

करियर की दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए मिला-जुला रहने वाला है. काम करने की जगह कुछ बदलाव हो सकते हैं. बदलाव की वजह से आपको कार्य करने में थोड़ी सी परेशानियां हो सकती हैं. ऑफिस में आप अपना व्यवहार अच्छा बनाए रखें अन्यथा बॉस आपसे नाराज हो सकते हैं. ऑफिस जाते वक्त वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं. बेवजह किसी से वाद विवाद में बिल्कुल भी ना पड़े, कानूनी दाँव पेच में भी फंस सकते हैं.

आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए मिला-जुला रहने वाला है. आज के दिन फिजूल खर्ची से बचना होगा. आज के दिन किसी को भी धन उधार देने से पहले सोच विचार अवश्य कर ले. अन्यथा दिया गया धन आपका फस भी सकता है. अगर आप व्यापारी है तो आज का दिन आप ग्राहक से अपना व्यवहार अच्छा रखें.

लव दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए मिला-जुला रहने वाला है. आज आप अपने पार्टनर के जीवन साथी से बात करते समय अपना व्यवहार अच्छा रखें अन्यथा दोनों में बहस हो सकती है. कुछ चीजों में जीवनसाथी की असहमतिया भी हो सकती हैं.

पारिवारिक दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए मिला-जुला रहने वाला है. परिवार में हंसी-खुशी का तो माहौल रहेगा लेकिन अपने गुस्से और वाणी पर थोड़ा नियंत्रण रखना होगा. भाई बहन के साथ भी विवाद हो सकता है.

स्वास्थ्य दृष्टिकोण से आज का दिन कन्या राशि जातक वालों के लिए मिला-जुला रहने वाला है ज्यादा भाग दौड़ करने की वजह से बीमार पड़ सकते हैं. पेट दर्द से परेशान रह सकते हैं उल्टी भी हो सकती है. आज के दिन से आपके प्रति सतर्क रहे. संतुलित आहार में.

homeastro

कन्या राशि वालों हो जाओ सतर्क! नौकरी में हो सकती है बॉस से नाराजगी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-virgo-horoscope-today-kanya-rashifal-20-april-2025-these-zodiac-face-anger-with-boss-rift-in-relationships-and-stomach-problems-local18-ws-kl-9187221.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img