Thursday, September 25, 2025
29 C
Surat

Vastu Tips: अनाज रखने के लिए यह दिशा उत्तम, घर में हमेशा रहेगी अन्न-धन की बरकत!


Last Updated:

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, अनाज को सही दिशा में रखना शुभ होता है, जबकि गलत दिशा में रखने से समस्याएं आती हैं.

अनाज रखने के लिए यह दिशा उत्तम, घर में हमेशा रहेगी अन्न-धन की बरकत!

Vastu Tips: अनाज रखने के लिए यह दिशा उत्तम, घर में हमेशा रहेगी अन्न-धन की बरकत, कभी नहीं आएगी कमी!

हाइलाइट्स

  • अनाज पूर्व दिशा में रखें, धन-धान्य की कमी नहीं होगी.
  • रसोई में अनाज उत्तर-पश्चिम दिशा में रखें.
  • स्टोर रूम में अनाज वायव्य कोण में रखें.

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का हर कोना महत्वपूर्ण होता है. वास्तु शास्त्र में हर दिशा की अपनी खासियत बताई गई है. मान्यता है कि यदि दिशा के अनुकूल वस्तुएं नहीं रखी जाएं तो घर में वास्तु दोष पैदा होता है. वास्तु शास्त्र में हर वस्तु के रखने की उचित जगह बताई है, क्योंकि सही दिशा में रखी वस्तुएं हमारे जीवन में सकारात्मकता लाती है और इसका प्रभाव हमारे ऊपर बहुत गहरा पड़ता है. ऐसे में ज्योतिषाचार्य व वास्तु सलाहकार डॉ. अरविंद पचौरी से जानते हैं की घर में अनाज रखने के लिए कौन सी दिशा शुभ मानी जाती है.

पूर्व दिशा में रखें अनाज
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अनाज रखने के लिए पूर्व दिशा बेहद शुभ मानी जाती है. यह दिशा ऊर्जा के कारक ग्रह भगवान सूर्य को समर्पित मानी गई है. मान्यताओं के अनुसार, अगर इस दिशा में अनाज को रखा जाए तो घर ने कभी धन-धान्य की कभी नहीं होती और सुख-समृद्धि का वास भी होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि भगवान सूर्य ऊर्जा और सकारात्मकता का वरदान प्रदान करते हैं.

इस दिशा में कभी न रखें अनाज
घर की उत्तर दक्षिण दिशा मंगल ग्रह को समर्पित होती है.इस स्थान पर कभी भी अनाज का भंडार नहीं होना चाहिए. इस दिशा में अनाज रखने से वैवाहिक जीवन में परेशानियां आती हैं. यह दिशा मंगल की है जिस कारण इस दिशा में अनाज रखने से मांगलिक कार्यों में बाधा उत्पन्न होती है. इस दिशा में अनाज रखने से बुद्धि पर बुरा असर पड़ता है और घर में सुख समृद्धि में रुकावट आ जाती हैं.
इसलिए व्यक्ति को उत्तर दक्षिण दिशा में अनाज रखने से बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें- Lucky Sign on Palm: हथेली पर ये निशान दिलाता है 35 की उम्र के बाद शोहरत, देता है खूब मान-सम्मान तरक्की

रसोई में इस दिशा में रखें अनाज
अगर आप घर की रसोई में अनाज रखते हैं तो ध्यान रखें कि इसे उत्तर पश्चिम दिशा में रखना चाहिए. इस दिशा में अनाज रखने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में धन धान्य के भंडार भरे रहते हैं.

स्टोर रूम में इस तरह रखें अनाज
यदि आप अनाज स्टोर रूम में रखते है तो इसकी अनुकूल दिशा का जरूर ध्यान रखें. स्टोर रूम में आप वायव्य कोण में अनाज को रख सकते हैं. वायव्य कोण में अनाज रखने से कभी घर में सुख समृद्धि और धन संपत्ति की कमी नहीं होती है, इसके साथ ही इस दिशा में अनाज रखने पर धन-धान्य का भंडार सदैव भरा रहता है. घर में अनाज रखते समय एक और बात का ध्यान रखना चाहिए. अनाज को हमेशा भंडार के रूप में देखना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए. ऐसा करने से मां अन्नपूर्णा प्रसन्न होती हैं और घर में कभी अन्न की कमी नहीं आती.

homeastro

अनाज रखने के लिए यह दिशा उत्तम, घर में हमेशा रहेगी अन्न-धन की बरकत!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-vastu-tips-east-direction-is-best-for-storing-grains-at-home-9173677.html

Hot this week

Topics

Navratri Kanya Pujan calls for peace with sattvic food

Last Updated:September 25, 2025, 15:32 ISTNavratri Kanya Puja...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img