Monday, September 22, 2025
28 C
Surat

Nav Pancham Rajyog benifits to these three sign | नवपंचम राजयोग से मिथुन, कन्या और कुंभ राशि के जातकों को लाभ.


Last Updated:

Nav Pancham Rajyog : 18 में राहु और बृहस्पति के गोचर से नवपंचम राजयोग बनेगा, जिससे मिथुन, कन्या और कुंभ राशि के जातकों को लाभ, सफलता और खुशियां मिलेंगी.

18 मई से चमक जाएगी इन 3 राशि वालों की किस्मत, चारो ओर से होगा लाभ ही लाभ

नवपंचम राजयोग से 3 राशि के जातकों को लाभ.

हाइलाइट्स

  • मिथुन राशि को नवपंचम राजयोग से धनलाभ और सफलता मिलेगी.
  • कन्या राशि के जातकों को प्रोफेशनल लाइफ में सफलता मिलेगी.
  • कुंभ राशि के जातकों को धनलाभ और संतान सुख मिलेगा.

Nav Pancham Rajyog : लोगों की जन्म कुंडली में अनेकों दोष और योग जन्म से होते हैं. कुछ योग और दोष ग्रह और गोचर के आधार पर समय-समय पर तात्कालिक रूप से बनते हैं. कुछ योग इतने मजबूत होते हैं जिन्हें राजयोग भी कहा जाता है. यह राजयोग कुछ राशि वाले जातकों की कुंडली में बहुत ही लाभदायक होते हैं. यदि ग्रहों की गोचर से इनका निर्माण होता है तो व्यक्ति के जीवन से इतने समय के लिए कष्ट और परेशानियां दूर चले जाते हैं. ऐसे जातक को इस दरमियान लाभ और सफलता मिलती है.

राहु ओर वृहस्पति के गोचर से बनेगा राजयोग : 18 में को राहु ग्रह का गोचर होते ही देवगुरु बृहस्पति और राहु मिलकर नवपंचम राजयोग बनायेंगे. देवगुरु बृहस्पति 14 में को वृषभ राशि से मिथुन राशि में गोचर करेंगे. 18 में को राहु मीन राशि से निकलकर कुंभ राशि में गोचर करेगा. देवगुरु बृहस्पति और राहु का यह गोचर नवपंचम राजयोग का निर्माण करेगा. नव पंचम राजयोग का सभी राशियों पर कुछ ना कुछ असर होगा. बृहस्पति और राहु के महागोचर से कुछ राशियों को बड़ा लाभ होगा. राहु मिथुन राशि के जातकों के नवम भाव में और गुरु कुंभ राशि के पंचम भाव में विराजमान होकर नवपंचम राजयोग का निर्माण करेंगे.

Death Signs: मत्स्य पुराण के अनुसार मृत्यु से पहले इंसान को मिलते हैं ये 6 संकेत, आपको दिखें तो हो जाएं सावधान

मिथुन : नवपंचम राजयोग से मिथुन राशि के जातकों के जीवन में खुशियां, सफलता एवं अपार धन संपदा में वृद्धि होगी. नवम भाव में राहु और लग्न में बृहस्पति के होने से इस राशि के जातकों के जीवन में बड़े धन लाभ की संभावना है. यदि शिक्षा के लिए किसी दूर देश की यात्रा के लिए प्रयासरत है तो उसमें सफलता मिल सकती है. व्यवसाय में वृद्धि होगी एवं जीवन के हर क्षेत्र में कामयाबी मिलेगी.

कन्या : नवपंचम राजयोग कन्या राशि के जातकों के लिए जबरदस्त खुशियां ला सकता है. कन्या राशि के छठे भाव में राहु और दशम भाव में देवगुरु बृहस्पति का गोचर आपके व्यवसाय और प्रोफेशनल लाइफ में जबरदस्त सफलता दे सकता है. कोर्ट कचहरी के झंझटों से यदि आप परेशान है तो उसमें आपको बड़ी सफलता हासिल होगी. नौकरी वाले लोगों के जीवन में जिम्मेदारियों की बढ़ोतरी होगी. साथ ही प्रमोशन मिलने का योग भी बन रहा है.

Vastu Shastra for Clutter : घर में ना रखें कबाड़, इन दिशाओं में रखने से हो सकते हैं बर्बाद! जानें वास्तु टिप्स

कुंभ : कुंभ राशि के पंचम भाव में बृहस्पति और लग्न में राहु ग्रह की वजह से बड़े धनलाभ का योग बन रहा है. काफी लंबे समय से संतान प्राप्ति के लिए प्रयासरत लोगों की इच्छा पूरी हो सकती है. धन से संबंधित समस्याओं का अंत हो जाएगा. नौकरी के लिए प्रयासरत लोगों के लिए अच्छा अवसर मिल सकता है. विद्यार्थी वर्ग के लिए यह गोचर बहुत शानदार परिणाम देने वाला है. प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी. अंतरजातीय विवाह के लिए प्रयासरत लोगों को सफलता मिलने की संभावना है.

homedharm

18 मई से चमक जाएगी इन 3 राशि वालों की किस्मत, चारो ओर से होगा लाभ ही लाभ


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/gemini-virgo-aquarius-to-benefit-from-navpancham-rajyoga-on-may-18-ws-l-9190727.html

Hot this week

Topics

Radha Krishna Stotra। राधा कृष्ण स्तोत्र का पाठ

Radha Krishna Stotra: सनातन धर्म में भगवान श्रीकृष्ण...

Dal soaking time। दाल भिगोने का समय

Last Updated:September 22, 2025, 19:28 ISTDal Soaking Time:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img