Tuesday, September 23, 2025
29 C
Surat

Recipe of Stuffed Mango Kulfi: स्टफ्ड मैंगो कुल्फी रेसिपी


Last Updated:

गर्मी के मौसम में आइसक्रीम और कुल्फी को देखकर जी ललचा जाता है. यह खाने में जितनी टेस्टी होती हैं, उतनी ही ठंडक भी देती हैं. लेकिन बाजार में बिकने वाली कुल्फी में प्रिजर्वेटिव और आर्टिफिशियल कलर मिक्स होते हैं ज…और पढ़ें

घर पर आम में भरकर बनाएं यह हेल्दी कुल्फी, दोगुना हो जाएगा इस फल का स्वाद

स्टफ्ड मैंगो कुल्फी कैल्शियम और प्रोटीन से भरपूर होती है (Image-Instagram)

Recipe of Stuffed Mango Kulfi: आमों को फलों का राजा कहा जाता है. इन दिनों बाजार में इस फल की बहार है. आप कई तरह के आमों का मजा ले सकते हैं लेकिन अगर इस फल के साथ कुल्फी का भी मजा लेना चाहते हैं तो इस रेसिपी को ट्राई करें. इसमें आम में कुल्फी की स्टफिंग की जाती है जो बेहद टेस्टी लगती है. यह खाने में भी हेल्दी है.

स्टफ्ड मैंगो कुल्फी बनाने के लिए सामग्री:
2 बड़े आम
1/4 कप बादाम
1/4 कप काजू
1 कप मखाना
1/4 कप ओट्स
6-7 खजूर
1-1/2 कप दूध
1-2 चम्मच मिल्क पाउडर
1 चम्मच वनीला एक्सट्रैक्ट

स्टफ्ड मैंगो कुल्फी बनाने की विधि: एक बर्तन में बादाम, काजू, मखाने, ओट्स और खजूर लें और उसे 30-40 मिनट तक गर्म दूध में भिगोकर रखें. जब यह चीजें भीग जाएं तो मिक्सी जार में बादाम के छिलके उतार कर डालें. साथ ही बाकी चीजें भी इसमें मिक्स कर दें. अब इसमें मिल्क पाउडर, वनीला एक्सट्रैक्ट, खजूर, आम का गूदा और मिल्क पाउडर डालें और सभी चीजों को अच्छे से पीस लें. अगर एक्स्ट्रा दूध की जरूरत पड़े तो उसे भी इस मिश्रण में मिला दें. अब आम लें और उसे बिना काटे बीच में से उसकी गुठली निकाल दें. इसमें इस मिक्सचर को डाल दें और ऊपर से प्लास्टिक रैप से सील कर दें. इसे एक रात के लिए फ्रिजर में दें. अगले दिन प्लास्टिक रैप की सील निकाल दें और आम का छिलका निकालकर उसके स्लाइज काट दें. स्टफ्ड मैंगो कुल्फी तैयार है.




.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-recipe-of-stuffed-mango-kulfi-in-hindi-how-it-can-be-prepared-at-home-and-why-it-is-beneficial-for-health-ws-kl-9191019.html

Hot this week

Red Sauce Pasta Recipe। रेड सॉस पास्ता रेसिपी

Italian Pasta Recipe: आप पास्ता बनाने के शौकीन...

Topics

Red Sauce Pasta Recipe। रेड सॉस पास्ता रेसिपी

Italian Pasta Recipe: आप पास्ता बनाने के शौकीन...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img