Wednesday, September 24, 2025
26 C
Surat

Leo horoscope today – Bharat.one हिंदी


Last Updated:

Singh Rashifal Today: सिंह राशि के लिए 21 अप्रैल 2025 का दिन अत्यंत शुभ है. आज लॉटरी में जीत और धन प्राप्ति के प्रबल योग बन रहे हैं. करियर में सफलता, नई नौकरी और उच्च अधिकारियों से सम्मान मिलेगा.

X

singh

singh

हाइलाइट्स

  • सिंह राशि के लिए आज का दिन शुभ है.
  • लॉटरी में जीत और धन प्राप्ति के योग हैं.
  • करियर में सफलता और नई नौकरी के अवसर मिलेंगे.

सिंह राशिफल. ग्रहों की चाल और स्थित हमेशा बदलते रहती है, जिसका प्रभाव हमारे जीवन पर भी पड़ता है. ऐसे में सिंह राशि वालों के लिए ग्रहों की चाल आज के दिन बेहद खास है, जहां की सिंह राशि के स्वामी सूर्य है. ऐसे में आज के दिन जातकों का दिन कैसा होने वाला है. आइए पलामू के ज्योतिष आचार्य से जानते है.

पलामू जिले के मेदिनीनगर चर्च रोड स्थित ज्योतिष आचार्य संकेत श्रवण ने लोकल18 को बताया कि आज का दिन जातकों के लिए अच्छा है. आज के दिन जातकों को खास तौर पर लॉटरी में जीतने की संभावना है. आज के दिन धन की भी प्राप्ति होगी. आज के दिन विशेष मिला जुला रहेगा. आज के दिन मन प्रसन्न रहेगा.

करियर
करियर के लिहाज से आज का दिन शुभ होने वाला है. आज के दिन जातकों को लाभ मिलेगा. आज के दिन नई नौकरी के लिए जा रहे है, तो उन्हें सफलता मिलेगी. इसके साथ साथ लंबित कार्यों का निबटारा करने का अवसर मिलेगा. अपने उच्च अधिकारियों से विशेष सम्मान की प्राप्ति होगी.

लव लाइफ 
आज का दिन सिंह राशि के जातकों के लव लाइफ में मधुरता बनी रहेगी. आज के दिन जातकों को नए रिश्ते की शुरुआत करने का शुभ योग बन रहा है. इसके साथ साथ आज के दिन अपने जीवन साथी के साथ किसी यात्रा पर भी निकल सकते है.

स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी सिंह राशि के जातकों के लिए अच्छा है. आज के दिन स्वास्थ्य में कोई परेशानी नहीं होगी. हालांकि ठंड से बचने का कोशिश करें. आज के दिन ठंड लगने की संभावना है, जिससे कि उनके स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ सकता है.

आर्थिक स्थिति
आर्थिक स्थिति के मामले में सिंह राशि के जातकों का दिन शुभ होने वाला है. आज के दिन रुके हुए धन की प्राप्ति होगी. वहीं धन के जितने का योग भी बना हुआ है. आज के दिन किसी लॉटरी में पैसा लगाने पर निश्चित ही जीत होगी.

शिक्षा
शिक्षा के मामले में आज का दिन शुभ है.आज के दिन विद्यार्थियों के लिए शुभ है. शिक्षा में आज के दिन विज्ञान परक विषय पर शिक्षा प्राप्त करने के पूर्ण योग है. आज के दिन कला परक विषय पर शिक्षा प्राप्त करने की पूर्ण संभावना है. आज के दिन परीक्षा देने पर भी सफलता मिलेगी.

homeastro

सूर्य की कृपा से सिंह राशि पर बरसेगा पैसा, लॉटरी में बन रहे जीत के पूरे योग


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-leo-horoscope-today-with-grace-of-sun-money-and-love-will-rain-in-your-life-aaj-ka-singh-rashifal-local18-ws-kl-9190160.html

Hot this week

बुधवार न भूलें गणेश जी का भजन करना… मन की शांति के लिए बप्पा को ऐसे करें याद

https://www.youtube.com/watch?v=BUeu-on7G4cधर्म बुधवार के दिन गणेश जी का भजन करना...

बुधवार को गणेश जी की आरती से करें दिन की शुरूआत, गणपति जी करेंगे हर इच्छा पूरी

https://www.youtube.com/watch?v=Yuex2EnsGiYधर्म बुधवार को गणेश जी की आरती से दिन...

Topics

बुधवार न भूलें गणेश जी का भजन करना… मन की शांति के लिए बप्पा को ऐसे करें याद

https://www.youtube.com/watch?v=BUeu-on7G4cधर्म बुधवार के दिन गणेश जी का भजन करना...

बुधवार को गणेश जी की आरती से करें दिन की शुरूआत, गणपति जी करेंगे हर इच्छा पूरी

https://www.youtube.com/watch?v=Yuex2EnsGiYधर्म बुधवार को गणेश जी की आरती से दिन...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img