Thursday, September 25, 2025
29 C
Surat

Why does married man Men Attraction to Other Women After Marriage know 5 secrets told in Chanakya Niti | शादी के बाद पुरुष अन्य महिलाओं की ओर क्यों आकर्षित होते हैं? चाणक्य नीति में बताए गए 5 रहस्य!


Chanakya Niti: चाणक्य नीति में उन कारणों के बारे में बताया गया है, जिसमें शादी के बाद पुरुष दूसरी महिलाओं की ओर क्यों आकर्षित होते हैं. हालांकि, कई बड़े कारण हो सकते हैं. चाणक्य नीति के अनुसार, इसके मुख्य कम उम्र में शादी, शारीरिक संबंधों की कमी और बच्चों का जन्म आदि हो सकता है. कुछ पुरुष शादी के कुछ ही दिनों बाद दूसरी महिला से मिल लेते हैं. वहीं, कुछ पुरुषों को विदेशी महिलाएं भी पसंद हैं. देखने में यह भी आया है कि, ये लोग उनसे शारीरिक संपर्क बनाने की कोशिश करते हैं.

हालांकि, पत्नियों के लिए यह अधीरता और चिंता का विषय है कि वे अपने पतियों को अन्य महिलाओं के साथ छेड़खानी करते हुए देखें. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि पुरुष ऐसा व्यवहार क्यों करते हैं? चाणक्य नीति में इसके कारणों का उल्लेख किया गया है.

चाणक्य नीति से जानें पत्नी से दूर क्यों होने लगते हैं पति

– चाणक्य नीति में जीवन के कई पहलुओं के बारे में सिद्धांत बताए गए हैं. धर्म, धन, कर्म, मोक्ष, पारिवारिक जीवन, रिश्ते-नाते से लेकर देश तक. चाणक्य के अनुसार आइए जानें वे कारण जिनकी वजह से पति अपनी पत्नी से दूर हो जाता है.

– पुरुषों और महिलाओं का एक दूसरे के प्रति आकर्षित होना स्वाभाविक है. लेकिन जब इससे रिश्ता खराब हो जाता है तो शादी खतरे में पड़ जाती है. यदि आकर्षण पर नियंत्रण न हो तो यह विवाहेतर संबंधों को जन्म दे सकता है. यह हर किसी के लिए एक मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक मुद्दा है.

– कम उम्र में शादी करना कभी-कभी रिश्ते के लिए हानिकारक हो सकता है. इस उम्र में जागरूकता की कमी और करियर पर ध्यान केंद्रित करने के कारण जीवनसाथी के लिए कम समय और कम ध्यान मिल पाता है. एक बार जीवन में एक निश्चित स्थिरता प्राप्त हो जाने पर, इच्छाएं बदल जाती हैं, और दूसरों के प्रति आकर्षण बढ़ सकता है.

– यदि पति-पत्नी के बीच शारीरिक संबंध संतोषजनक नहीं है तो रिश्ते में आकर्षण कम हो जाएगा. इससे वैवाहिक जीवन में भी व्यवधान आता है. ऐसे मुद्दों पर दिल से दिल की बात करने से समाधान से अधिक आराम मिल सकता है.

– हालांकि कुछ लोग विवाहेतर संबंधों को सही मानते हैं, लेकिन इससे पति-पत्नी के बीच विश्वास का बंधन टूटता है. एक दूसरे के प्रति ईमानदार होना आवश्यक है. अन्यथा, रिश्ते ख़राब हो जायेंगे.

– कुछ परिवारों में यह देखा जाता है कि बच्चों के जन्म के बाद पति अपनी पत्नी से दूर हो जाता है. क्योंकि पत्नी अपना सारा ध्यान बच्चे पर केन्द्रित करती है. हालाँकि, यह केवल अस्थायी है. अगर आप दोनों आपस में बात करें तो रिश्ते बहाल हो सकते हैं.

वैवाहिक रिश्ते को बनाये रखने के लिए आपसी समझ, विश्वास, प्रेम और धैर्य आवश्यक हैं. जब समस्याएं उत्पन्न हों तो उनसे भागना नहीं, बल्कि बातचीत करके उनका समाधान करना बेहतर है. यदि आप एक-दूसरे को सही मायने में समझते हैं, तो बंधन और भी मजबूत हो जाएगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/relationship-why-does-married-man-men-attraction-to-other-women-after-marriage-know-5-secrets-told-in-chanakya-niti-ws-kl-9191911.html

Hot this week

Topics

Navratri Kanya Pujan calls for peace with sattvic food

Last Updated:September 25, 2025, 15:32 ISTNavratri Kanya Puja...

Masala Upma recipe। मसाला उपमा रेसिपी

Nutritious Upma Recipe: सुबह नाश्ते में कुछ हल्का,...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img