Sunday, September 28, 2025
26 C
Surat

akshaya tritiya 2025 rajyog upay most powerful astrology remedies to live like a king : अक्षय तृतीया पर करें ये काम, बनेगा राजयोग, राजा की तरह ठाठ-बाट वाला होगा जीवन


इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल बुधवार को है. अक्षय तृतीया के अवसर पर आप कुछ आसान उपायों को करके अपने लिए राजयोग का निर्माण कर सकते हैं. यह राजयोग आपके जीवन में राजा की तरफ ठाठ-बाट वाला होगा जीवन देता है. व्यक्ति ​के पास धन, दौलत, वैभव की कोई कमी नहीं रहती है. उसका जीवन सुखपूर्वक व्यतीत होता है. अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर सभी लोगों को स्नान, पूजा पाठ और दान करना चाहिए. भविष्य पुराण में अक्षय तृतीया के महत्व को बताया गया है. भविष्य पुराण से जानते हैं कि अक्षय तृतीया पर कौन से उपाय करने से राजयोग बन सकता है.

अक्षय तृतीया के उपाय, जिससे होगा राजयोग का निर्माण
अक्षय तृतीया पर पूरे दिन स्वयं सिद्ध मुहूर्त होता है, जिसे अबूझ मुहूर्त भी कहते हैं. इस दिन किसी भी शुभ कार्य को करने के लिए पंचांग में मुहूर्त देखने की आवश्यकता नहीं होती है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव बताते हैं कि अक्षय तृतीया के अवसर पर पूजा का मुहूर्त सुबह 5:41 बजे से दोपहर 12:18 बजे तक है.

1. अक्षय तृतीया पर ब्रह्म मुहूर्त 04:15 ए एम से 04:58 ए एम में स्नान आदि करके निवृत हो जाएं. यह समय स्नान के लिए उत्तम होता है. संभव हो तो किसी पवित्र नदी में स्नान करें.

2. अक्षय तृतीया स्नान के बाद आपको सबसे पहले अपने पितरों के लिए तर्पण और पूजा करनी चाहिए.

3. इसके बाद अपने घर के पूजा घर या मंदिर में देवी और देवताओं की पूजा करें. अपने इष्ट देव की पूजा करें.

4. पूजा पाठ के बाद किसी गरीब ब्राह्मण को घर पर आमंत्रित करें. उनका आदर सत्कार करें. फिर घी, गेहूं, गुड़, चना, दही आदि का दान करें. कुछ दक्षिणा देकर ​खुशी-खुशी विदा करें.

5. अक्षय तृतीया के दिन गरीबों को भोजन कराएं. उनको उपहार दें या दान करें. यह कार्य आपको हर साल अक्षय तृतीया के अवसर पर करना चाहिए.

जो व्यक्ति अक्षय तृतीया के अवसर पर यह कार्य हर वर्ष करता है, उसके अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है, जो उसके लिए राजयोग का निर्माण करता है. अगले जन्म में उस व्यक्ति को राजा के समान जीवन प्राप्त होता है. उसका घर धन, धान्य, वैभव, संपदा आदि से संपन्न होता है. अक्षय तृतीया की कथा के अनुसार वैश्य धर्मदास ने अपने पूरे जीवन भर अक्षय तृतीया पर ये काम किए, जिसके पुण्य प्रभाव से अगले जन्म में द्वारका के कुशावती में राजा के पुत्र के रुप जन्म मिला. जो आगे चलकर वैभवशाली एवं प्रतापी राजा बना.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/akshaya-tritiya-2025-rajyog-upay-most-powerful-astrology-remedies-to-live-like-a-king-and-get-money-wealth-prosperity-9192796.html

Hot this week

सूर्यदेव भगवान, करते सब कल्याण… रविवार को करें ये भजन, मन की शांति के लिए है जरूरी

https://www.youtube.com/watch?v=EEv5ix7zsB8धर्म रविवार को सूर्यदेव की भक्ति से जीवन में...

Topics

सूर्यदेव भगवान, करते सब कल्याण… रविवार को करें ये भजन, मन की शांति के लिए है जरूरी

https://www.youtube.com/watch?v=EEv5ix7zsB8धर्म रविवार को सूर्यदेव की भक्ति से जीवन में...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img