Tuesday, September 30, 2025
24 C
Surat

बुधवार के दिन भूलकर भी पत्नियां ना करें ये काम, पति हो सकता है दूर और कंगाल


Last Updated:

Astro Wednesday Remedies: बुधवार का दिन विशेष उपयोगी माना जाता है क्योंकि इस दिन गणेशजी की पूजा अर्चना करने से सभी विघ्न दूर हो जाते हैं. साथ ही ज्योतिष शास्त्र में महिलाओं के लिए कुछ विशेष नियम भी बताए गए हैं,…और पढ़ें

बुधवार के दिन भूलकर भी पत्नियां ना करें ये काम, पति हो सकता है दूर और कंगाल

बुधवार के दिन भूलकर भी पत्नियां ना करें ये काम

हाइलाइट्स

  • बुधवार को पश्चिम दिशा की यात्रा से बचें.
  • बुधवार को धन से संबंधित लेन-देन न करें.
  • बुधवार को काले रंग के कपड़े न पहनें.

बुधवार का दिन ग्रहों के राजकुमार बुध देव और भगवान गणेश के साथ माता दुर्गा को भी समर्पित है. धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, बुधवार के दिन विधि विधान के साथ भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने से सभी विघ्न व बाधाएं दूर होती हैं और कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति भी मजबूत होती है. हालांकि ज्योतिष शास्त्र में बुधावर के दिन कुछ ऐसे विशेष कार्य बताए गए हैं, जो भूलकर भी शादीशुदा महिलाओं को नहीं करने चाहिए. बुधवार के दिन अगर महिलाएं इन नियमों का पालन नहीं करेंगी तो कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

इस दिशा में ना करें भूलकर यात्रा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुधवार के दिन पश्चिम दिशा की तरफ यात्रा करने से बचना चाहिए. इस दिशा के स्वामी शनिदेव और वरुण देव माना गया है. साथ ही इस दिन उत्तर दिशा की तरफ दिशाशूल भी रहता है, इसलिए संभव हो तो इस दिशा में यात्रा करने से बचें.

इस तरह के कार्यों को करने से बचें
बुधवार के दिन भूलकर भी किसी का अपमान करने से बचना चाहिए और वाणी पर मधुरता बनाए रखनी चाहिए. दरअसल बुध ग्रह वाणी और बुद्धि के दाता माना जाता है, अगर इस दिन किसी का अपमान करते हैं तो कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति प्रतिकूल होती है और नौकरी व कारोबार में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

इस दिन ना खरीदें ये चीजें
बुधवार के दिन बालों से संबंधित चीजें जैसे तेल, साबुन, कंघा आदि चीजों की खरीदारी नहीं करनी चाहिए. बुधवार के दिन ऐसी चीजों के खरीदने से आपके कार्य अटक जाते हैं और बुध ग्रह की स्थिति प्रतिकूल हो जाती है. साथ ही इस दिन किसी भी तरह का वाघ यंत्र ना बजाएं, ऐसा करने से माता सरस्वती का अपमान होता है.

बुधवार के दिन ना करें लेन-देन
बुधवार के दिन भूलकर भी धन से संबंधित किसी भी तरह का लेन देन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से धीरे धीरे धन हानि होने के योग बनने शुरू हो जाते हैं और कर्ज की स्थिति भी बनने लग जाती है. साथ ही इस दिन दूध, दही और घी का सेवन करने से बचना चाहिए, ऐसा करने से बुध ग्रह कमजोर होते हैं और नौकरी-कारोबार, बुद्धि, वाणी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

महिलाएं ना करें यह काम
बुधवार के दिन भूलकर भी काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए. मान्यता है कि इस दिन अगर काले कपड़े पहनते हैं तो पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो जाते हैं और दांपत्य जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

homedharm

बुधवार के दिन भूलकर भी पत्नियां ना करें ये काम, पति हो सकता है दूर और कंगाल

Hot this week

Eat this healthy paratha with curd, its taste will drive you crazy. – Jharkhand News

Last Updated:September 30, 2025, 07:34 ISTSahjan Paratha Recipe:...

Topics

Eat this healthy paratha with curd, its taste will drive you crazy. – Jharkhand News

Last Updated:September 30, 2025, 07:34 ISTSahjan Paratha Recipe:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img