हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो विटामिन D की कमी घुटनों में दर्द का एक मुख्य कारण है. यह विटामिन शरीर में कैल्शियम के अवशोषण में मदद करता है और हड्डियों को मजबूत बनाए रखता है. जब शरीर में इसकी कमी होती है, तो हड्डियां कमजोर होने लगती हैं और घुटनों का दर्द होने लगता है. सूरज की रोशनी विटामिन D का सबसे अच्छा स्रोत है, लेकिन आधुनिक जीवनशैली में लोग धूप से दूर रहते हैं, जिससे यह कमी कॉमन होती जा रही है.
विटामिन C को सिर्फ इम्यूनिटी बढ़ाने वाला ही नहीं, बल्कि जोड़ों के लिए भी फायदेमंद माना जाता है. यह कोलेजन के निर्माण में मदद करता है, जो हड्डियों और जोड़ के बीच मौजूद टिशू को मजबूत बनाए रखता है. इसकी कमी से घुटनों में सूजन, दर्द और मूवमेंट में रुकावट आ सकती है. विटामिन C के अच्छे स्रोत हैं आंवला, नींबू, संतरा, अमरूद और हरी पत्तेदार सब्जियां.
घुटनों के दर्द से राहत पाने के लिए केवल दर्द निवारक दवाओं पर निर्भर रहना काफी नहीं है. आपको अपने शरीर में विटामिन्स के स्तर की जांच करवानी चाहिए और संतुलित आहार को अपनाना चाहिए. विटामिन D, B12, C और K के अच्छे स्रोतों को अपने डाइट में शामिल करें. जरूरत पड़ने पर डॉक्टर की सलाह से सप्लीमेंट्स भी लिए जा सकते हैं. नियमित रूप से हल्की एक्सरसाइज़ और धूप में कुछ समय बिताना भी फायदेमंद होता है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-kis-vitamin-ki-kami-se-ghutno-mein-dard-hota-hai-this-vitamin-deficiency-causes-knee-pain-ws-el-9552894.html