Last Updated:
Kalank Chaturthi 2025: 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा और इस दिन चंद्रमा के दर्शन नहीं करना चाहिए. मान्यता है कि भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन चंद्रमा के दर्शन करने से कलंक लगता है. त…और पढ़ें


शास्त्रों में वर्णन है कि भाद्रपद मास, शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को श्रीगणेश जी का जन्म हुआ. उसी दिन चंद्रमा ने गणेश जी पर परिहास किया और उन्हें लम्बोदर कहकर हंसने लगे. इससे गणेश जी अप्रसन्न हुए और उन्होंने चंद्रमा को शाप दिया कि इस दिन जो भी व्यक्ति तुम्हें देखेगा, उस पर मिथ्या कलंक लगेगा. यही कारण है कि गणेश चतुर्थी के दिन चंद्रमा को देखना मिथ्या दोष अथवा कलंक दोष देता है. भगवान श्रीकृष्ण भी इससे प्रभावित हुए थे और उन पर स्यमंतक मणि की चोरी का आरोप लगा था.
गणेशजी करते हैं निवारण
गणेश चतुर्थी पर चंद्र दर्शन करने से जातक को सामाजिक या व्यक्तिगत जीवन में बिना कारण बदनामी का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए परंपरा में कहा गया है कि गणेश चतुर्थी के दिन चंद्रमा को मत देखो, अन्यथा मिथ्या दोष लगता है. लेकिन अगर आप गलती से चंद्रमा के दर्शन कर लेते हैं तो इस दोष का निवारण गणेशजी के पास है. कहते हैं कि अष्टमी तिथि के दिन गणेशजी के 12 नामों का पूजन करने से इस कलंक से रक्षा होती है.

गणेशजी के 12 नाम
1- वक्रतुंड
2- एकदंत
3- कृष्णपिंगाक्ष
4- गजवक्त्र
5- लंबोदर
6- विकट
7- विघ्नराजेन्द्र
8- धूम्रवर्ण
9- भालचंद्र
10-विनायक
11- गणपति
12- गजानन
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें