Wednesday, September 24, 2025
29 C
Surat

PHOTOS:वीकेंड के लिए बेस्ट है छत्तीसगढ़ का ये दुर्लभ वॉटरफाल, नजारा ऐसा कि जीवन भर रहेगा याद – Chhattisgarh News


Last Updated:

Best Weekend Spot Waterfall: घूमना फिरना भला किसको पसंद नही होगा, अगर आप वीकेंड पर परिवार, बच्चों, दोस्तों या अपने पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो कोरिया जिले का बनियाधार नदी एवं वाटरफॉल आपके लिए एक बेहतरीन डेस्टिनेशन साबित हो सकता है. जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से महज 60 किलोमीटर दूर यह जगह अपने प्राकृतिक नजारों पर्यटकों का दिल जीत लेता है.

बनियाधार नदी

बनियाधार नदी का शांत प्रवाह और चारों ओर फैले घने जंगल पर्यटकों को सुकून का अहसास कराते हैं. शहर की भागदौड़ से दूर यहां शांति का अहसास होता है.

झरना का नजारा

मुख्य मार्ग पर बने पुल से जब दक्षिण दिशा की ओर देखा जाता है तो 800 मीटर की दूरी पर झरनों की झलक मिलती है, जो दूर से ही मन मोह लेती है.

सफेद धवल पानी

इस नदी में बने तीन झरने अलग-अलग ऊंचाइयों से गिरते हैं. सफेद धवल पानी की धाराएं साल के 12 महीने बहती रहती हैं और यह दृश्य नयनाभिराम होता है.

हरियाली

बरसात के दिनों में पूरा इलाका हरियाली की चादर ओढ़ लेता है. ऐसे में यहां बच्चों का खेलकूद और फैमिली पिकनिक का मजा दोगुना हो जाता है. यह जगह छोटे-छोटे गेट-टुगेदर के लिए भी परफेक्ट है.

वाटरफॉल

चाहे दोस्तों के साथ हो या कपल्स के लिए एक शांत जगह की तलाश बनियाधार नदी और वाटरफॉल वीकेंड गेटअवे के लिए एक बेहतरीन लोकेशन है. यहां आकर हर कोई प्रकृति की गोद में कुछ पल सुकून के बिता सकता है.

homelifestyle

PHOTOS:वीकेंड के लिए बेस्ट है छत्तीसगढ़ का ये दुर्लभ वॉटरफाल, नजारा ऐसा कि…


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-rare-waterfall-best-weekend-spot-photos-best-tourist-place-koriya-local18-9550808.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img