Last Updated:
When to have dry fruits: सूखे मेवे सभी को खाने चाहिए लेकिन इन्हें खाने का सही समय क्या है? क्या आपको पता है? अगर नहीं तो यहां डायटीशियन आरती बता रही हैं ड्राई फ्रूट्स खाने का सही समय ताकि शरीर को बेहतरीन प…और पढ़ें

नई दिल्ली के जीटीबी अस्पताल की असिस्टेंट डायटीशियन आरती सिंघल कहती हैं कि सूखे मेवे रोजाना डाइट में शामिल करना सेहत के लिए काफी अच्छा होता है. अगर आपको भोजन से पर्याप्त पोषण नहीं मिल पा रहा है तो सूखे मेवे इसकी पूर्ति शरीर में कर देते हैं. यही वजह है कि बच्चों से लेकर बड़ों तक को इनका सेवन करना चहिए. इनसे प्रोटीन, ओमेगा थ्री, अमीनो एसिड्स आदि भी मिलते हैं. बेहद दिलचस्प है कि मेवाओं में जो प्रोटीन होता है वह गुड प्रोटीन होता है. इसके अलावा इन सभी बीजों में छुपा हुआ तेल भी होता है, जो शरीर के लिए उपयोगी है लेकिन इसकी ज्यादा मात्रा नुकसानदेह हो सकती है.
सूखे मेवों में क्या खाएं
सूखे मेवों में किशमिश, बादाम, पिस्ता, काजू, मखाने, खरबूज, तरबूज, कद्दू या सूरजमुखी आदि के बीज शामिल किए जा सकते हैं.
डायटीशियन कहती हैं कि न्यूट्रीशन वैल्यू को देखते हुए एक सामान्य व्यस्क रोजाना 25 से 50 ग्राम तक सूखे मेवे खा सकते हैं. इनमें 6-7 ग्राम बादाम, चार-पांच काजू, आधा-आधा चम्मच खरबूज, तरबूज या किसी भी प्रकार के बीज, आधा कटोरी मखाना, थोड़ी किशमिश आदि ले सकते हैं. अगर इनके साथ थोड़े भुने चने भी खाए जाएं तो फायदा डबल हो जाता है. यहां ध्यान रखने वाली बात है कि अगर आप ज्यादा मात्रा में मेवे खा रहे हैं तो इससे शरीर पर फैट चढ़ने लगता है और इन्हें पचाने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है.
कब खाएं ड्राई फ्रूट्स ताकि मिले ज्यादा फायदा
आरती कहती हैं कि हमेशा ड्राई फ्रूट्स सुबह के समय यानि नाश्ते में खाने चाहिए. खाना खाने के बाद ड्राई फ्रूट्स न खाएं. अगर आप इन्हें सुबह नहीं खा पा रहे हैं तो शाम को स्नेक्स में भी ड्राई फ्रूट्स ले सकते हैं लेकिन इनके साथ कुछ और न तो खाएं और न ही पीएं. हमेशा रात को भी ड्राई फ्रूट्स खाने से बचना चाहिए क्योंकि यह ऊर्जा का सोर्स होते हैं और इन्हें पचाने में शरीर को मेहनत करनी पड़ती है.
चाय के साथ बिल्कुल न खाएं
डा. कहती हैं कि अक्सर लोग नाश्ते में चाय के साथ सूखे मेवे खाते हैं, लेकिन ऐसा करके वे इनके पोषण तत्वों को नष्ट कर रहे होते हैं. साथ ही इन मेवों को खाने का फायदा भी शरीर को नहीं मिलता है. उल्टा पेट में गैस आदि बनने लगती है. इसलिए भूलकर भी सूखे मेवे चाय के साथ न लें. हालांकि इन्हें खाने के बाद दूध पी सकते हैं.

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.Bharat.one.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस…और पढ़ें
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.Bharat.one.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-when-to-eat-dry-fruits-in-a-day-best-time-to-have-almond-cashew-foxnuts-can-we-have-dry-fruits-with-tea-know-from-expert-ws-kl-9553231.html