Thursday, September 25, 2025
25 C
Surat

कुछ खट्टी-कुछ मीठी, तीखी-करारी…गोलगप्पों से ज्यादा बिकता है ये स्ट्रीट फूड, कीमत 20 रुपये, हर बाइट Bliss!


Last Updated:

Jamshedpur’s Papdi Chaat: जमशेदपुर के गोलगप्पों के साथ ही यहां एक स्ट्रीट फूड और जमकर खाया जाता है और वो है पापड़ी चाट. पापड़ी पर आलू, छोले की घुघनी, मसाले और सेव का मिश्रण जब डाला जाता है तो ऐसा स्वाद निकलता ह…और पढ़ें

जमशेदपुर. जमशेदपुर हमेशा से अपने खाने-पीने की आदतों के लिए जाना जाता है. यहां के लोग स्वादिष्ट और मसालेदार व्यंजनों के बड़े शौकीन हैं. अगर आप कभी इस शहर की गलियों में निकलेंगे, तो आपको जगह-जगह गोलगप्पे और चाट बेचने वाले ठेले नजर आ जाएंगे. लेकिन इन सबमें सबसे अलग और सबसे पसंदीदा बन गई है यहां की पापड़ी चाट, जिसे लोग गोलगप्पे से भी ज्यादा पसंद करते हैं.

गोलगप्पे से ऊपर पापड़ी का स्वाद
Bharat.one ने जब गोलगप्पा विक्रेता महेश साहू से बातचीत की तो उन्होंने बड़ी दिलचस्प जानकारी दी. महेश जी का कहना है कि लोग अब पापड़ी चाट की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं. वजह है इसका खट्टा-मीठा और मसालेदार स्वाद, जो हर किसी को लाजवाब लगता है. गोलगप्पा जहां सिर्फ पानी और मसाले के स्वाद तक सीमित रहता है, वहीं पापड़ी चाट का स्वाद कई अलग-अलग सामग्रियों के मेल से तैयार होता है.

चटनी से निखरता है स्वाद
अब बारी आती है कुरकुरी पापड़ी की, जिसे आटे और सूजी से बनाया जाता है, छोटी-छोटी पापड़ी को बीच से हल्का तोड़कर उसमें आलू और मटर का मसाला भर दिया जाता है. इसके बाद उस पर फिर से धनिया पाउडर, जीरा, सादा नमक और काला नमक डाला जाता है. फिर उस पर डाली जाती है खट्टी-मीठी अमावट की चटनी, दही और इमली का पानी. ऊपर से बेसन का सेव और बारीक कटी हुई लच्छेदार प्याज डालकर यह स्वादिष्ट पापड़ी चाट तैयार हो जाती है.

जेब पर नहीं पड़ती भारी
कीमत की बात करें तो यह स्वादिष्ट पापड़ी चाट बहुत ही किफायती है. महज ₹20 में 6 पीस मिलने वाली यह चाट हर किसी की जेब के हिसाब से फिट बैठती है. चाहे परिवार के साथ हो, दोस्तों के साथ या अकेले शाम की भूख मिटानी हो,  यह पापड़ी चाट हर मौके को खास बना देती है. जमशेदपुर की गलियों में मिलने वाली यह लजीज पापड़ी चाट वाकई में यहां की पहचान बन चुकी है. अगर आप कभी इस शहर में आएं, तो गोलगप्पा जरूर खाइए, लेकिन पापड़ी चाट का स्वाद चखे बिना आपकी यात्रा अधूरी मानी जाएगी.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

कुछ खट्टी-कुछ मीठी, तीखी-करारी…गोलगप्पों से ज्यादा बिकता है ये स्ट्रीट फूड!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-filled-with-sweet-and-sour-chutney-and-spicy-flavour-districts-papdi-chaat-becomes-a-hit-high-on-taste-low-on-pocket-local18-ws-kl-9552089.html

Hot this week

गुरुवार को विष्णु भजन से करें अपने मन को शांत, घर में बनी रहेगी पॉजिटिविटी और पूरा दिन बितेगा मस्त

https://www.youtube.com/watch?v=iYJ9ytwb27cधर्म गुरुवार के दिन भगवान विष्णु का भजन गाना...

haunted places around the world। दुनिया की सबसे डरावनी जगहें

Last Updated:September 25, 2025, 06:14 ISTHaunted Places In...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img