Wednesday, September 24, 2025
24.9 C
Surat

aaj ka panchang 27 August 2025 Wednesday ganesh chaturthi 2025 bhadrapada maas Ganesh puja muhurat Ravi yog rahu kaal disha shool moon time today | आज गणेश चतुर्थी पर बना सर्वार्थ सिद्धि योग, 10 दिन चलेगा उत्सव, देखें शुभ मुहूर्त, राहुकाल, भद्रा, चंद्रोदय समय


Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 27 August 2025: आज देशभर में धूमधाम से गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा और उत्साह व उमंग के साथ गणेश पूजन किया जाएगा. आज भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि, हस्त नक्षत्र, विष्टि करण, शुभ योग, उत्तर का दिशाशूल और कन्या उपरांत राशि में चंद्रमा है. शास्त्रों में गणेश चतुर्थी को विघ्नहर्ता श्रीगणेश जी की उपासना का परम पावन पर्व माना गया है. गणेश जी को विघ्नविनायक, प्रथम पूज्य और सिद्धिदाता कहा गया है. किसी भी शुभ कार्य से पहले उनकी पूजा करने का विधान है ताकि कार्य बिना बाधा के पूर्ण हो. इस दिन व्रत व पूजा करने से जीवन के सभी क्षेत्र में धन, स्वास्थ्य, संतान, विवाह व कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है.

गणेश चतुर्थी पर विशेषकर चन्द्रदर्शन से बचना चाहिए, अन्यथा कलंक या अपयश का भय रहता है (यह शास्त्र सम्मत नियम है). इसलिए आज के दिन चंद्रमा भूलकर भी ना देखें. गणेश चतुर्थी का महत्व यह है कि यह दिन हमारे जीवन से विघ्नों को दूर कर, सुख-संपत्ति, सौभाग्य और समृद्धि प्रदान करने वाला है. इस दिन हरे रंग के कपड़े पहनें या फिर हरे रंग की रुमाल का उपयोग करें. बुधवार को कांस के बर्तन, हरे फल, हरी सब्जियां, हरा चारा आदि का दान करें. इससे बुध का नकारात्मक प्रभाव दूर होगा. बुध के शुभ प्रभाव से आपके वाणी का प्रभाव बढ़ेगा. बुद्धि, बिजनेस, करियर में बढ़ोत्तरी होगी. आज के पंचांग से जानते हैं आज के शुभ मुहूर्त और अशुभ समय.

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 27 अगस्त 2025
आज की तिथि- चतुर्थी – 03:44 पी एम तक, फिर पंचमी
आज का नक्षत्र- उहस्त – 06:04 ए एम तक, उसके बाद चित्रा
आज का करण- विष्टि – 03:44 पी एम तक, बव – 04:48 ए एम, अगस्त 28 तक, बालव
आज का योग- शुभ – 12:35 पी एम तक, फिर शुक्ल योग
आज का पक्ष- शुक्ल पक्ष
आज का दिन- बुधवार
चंद्र राशि- कन्या उपरांत मीन

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 05:58 ए एम
सूर्यास्त- 06:49 पी एम
चन्द्रोदय- 09:28 ए एम
चन्द्रास्त- 08:58 पी एम

गणेश चतुर्थी 2025 शुभ मुहूर्त और योग
ब्रह्म मुहूर्त: 04:29 ए एम से 05:13 ए एम
विजय मुहूर्त: 02:32 पी एम से 03:23 पी एम
गोधूलि मुहूर्त: 06:49 पी एम से 07:11 पी एम
अमृत काल: 01:37 ए एम से 03:24 ए एम, अगस्त 28
रवि योग: 05:58 ए एम से 06:04 ए एम
सर्वार्थ सिद्धि योग: 05:58 ए एम से 06:04 ए एम

आज का अशुभ मुहूर्त 27 अगस्त 2025
राहुकाल: 12:23 पी एम से 02:00 पी एम
यमगण्ड: 07:34 ए एम से 09:10 ए एम
दुर्मुहूर्त: 11:57 ए एम से 12:49 पी एम
गुलिक काल: 10:47 ए एम से 12:23 पी एम
भद्राकाल: 05:58 ए एम से 03:44 पी एम
दिशाशूल- उत्तर

रुद्राभिषेक के लिए शिववास
क्रीड़ा में – 03:44 पी एम तक, फिर कैलाश पर


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/aaj-ka-panchang-27-august-2025-wednesday-ganesh-chaturthi-2025-bhadrapada-maas-ganesh-puja-muhurat-ravi-yog-rahu-kaal-disha-shool-moon-time-today-ws-kl-9553307.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img