Last Updated:
Tooth Pain Home Remedies: दांत दर्द की समस्या से राहत पाने के लिए अमरूद के पत्ते और लौंग जैसे घरेलू नुस्खे बेहद कारगर हैं. यह उपाय न केवल दांत दर्द कम करते हैं, बल्कि मसूड़ों की सूजन और मुंह की बदबू भी दूर करते…और पढ़ें
दांत दर्द में अमरूद का पत्ता देगा राहत
बागेश्वर के स्थानीय जानकार रमेश पर्वतीय ने Bharat.one को बताया कि दांत दर्द (Tooth Pain) में अमरूद के पत्ते और लौंग का इस्तेमाल बेहद फायदेमंद होता है. अमरूद के ताजे पत्तों में प्राकृतिक एंटीबैक्टीरियल और सूजन कम करने वाले तत्व मौजूद होते हैं. वहीं लौंग में पाया जाने वाला यूजेनॉल (Eugenol) दांत दर्द और मसूड़ों के संक्रमण को कम करने में मदद करता है. यही कारण है कि दादी-नानी के जमाने से यह नुस्खा घर-घर में अपनाया जाता रहा है.
इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है. अमरूद के ताजे पत्ते को तोड़कर उसमें एक लौंग का दाना डालें. फिर उसे दांत के आकार के अनुसार छोटा करके उस हिस्से पर रखें जहां दर्द हो रहा है. कुछ ही देर में दर्द और जलन से राहत मिलने लगेगी. यह उपाय दांत दर्द के साथ-साथ मसूड़ों की सूजन, खून निकलने और मुंह की बदबू को भी दूर करने में मदद करता है.
यह भी पढ़ें: नोट छापने की मशीन है ये पौधा! आज लगाया तो 5 साल बाद करोड़पति पक्के, फर्नीचर से लेकर पेपर मिल तक हर जगह इस्तेमाल
ज्यादा दर्द हो तो डॉक्टर से मिले
घरेलू नुस्खों से दवाइयों पर निर्भरता कम होती है, और इनके किसी भी तरह के दुष्प्रभाव नहीं होते. हालांकि, अगर दर्द लगातार बना रहे, दांतों में सूजन बढ़ जाए या पस जैसी स्थिति बने तो तुरंत दंत चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए. इसलिए महंगे इलाज या बार-बार दवाइयों के इस्तेमाल से पहले इन घरेलू और प्राकृतिक उपायों को जरूर आजमाएं. यह न केवल किफायती हैं बल्कि शरीर के लिए सुरक्षित भी साबित होते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-guava-leaves-clove-home-remedies-tooth-pain-natural-treatment-dental-care-daant-dard-ka-gharelu-ilaj-local18-9552365.html