Wednesday, September 24, 2025
29 C
Surat

फ्रूट चाट का असली ठिकाना भरतपुर…स्वाद की खूश्बु से गाड़ियों में लग जाती है ब्रेक, खाने वाले टूट पड़ते


Last Updated:

Bharatpur Fruit Chaat: भरतपुर की मशहूर फ्रूट चाट अपने अनोखे स्वाद और ताजगी के लिए जानी जाती है. ताजे फलों, खट्टी-मीठी चटनी और खास मसालों का ऐसा मिश्रण यहां परोसा जाता है, जिसकी खुशबू और स्वाद हर किसी को आकर्षित कर लेता है. यही वजह है कि हजारों लोग इसके दीवाने हैं.

news 18

भरतपुर शहर में कई तरह के व्यंजन अपनी खास पहचान बनाए हुए हैं. लेकिन इनमें से एक ऐसा स्वाद है. जिसके बिना भरतपुर का ज़िक्र अधूरा लगता है. हम बात कर रहे हैं. भरतपुर की मशहूर फ्रूट चाट की जो लोगों के बीच अपनी अनोखी रेसिपी और खास स्वाद की वजह से बेहद लोकप्रिय है.

news 18

कलेक्ट्रेट ऑफिस के पास लगने वाले ठेले पर यह फ्रूट चाट रोजाना तैयार होती है. खास बात यह है.कि इस चाट को चखने के लिए केवल स्थानीय लोग ही नहीं बल्कि अन्य क्षेत्रों से आए लोग भी पहुंचते हैं. चाट बेचने वाले पपलेस सैनी का कहना है कि यह चाट वर्षों से लोगों की पसंद बनी हुई है.

news 18

और इसकी मांग हर मौसम में बनी रहती है. फ्रूट चाट बनाने की प्रक्रिया भी उतनी ही दिलचस्प है. इसमें केला, सेब, अमरूद, पपीता, टमाटर, खीरा, चुकंदर, उबला आलू, तरबूज, नाशपाती और अनार जैसे ताजे फलों का इस्तेमाल किया जाता है.

news 18

इन फलों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर एक साथ मिलाया जाता है. इसके बाद इसमें हरी मिर्च, पुदीना और धनिया से तैयार की गई चटनी डाली जाती है. खास स्वाद के लिए खास स्पेशल मसाला भी मिलाया जाता है. जो इस चाट को अन्य साधारण फ्रूट चाट से अलग पहचान देता है.

news 18

मसालों और फलों का यह अनोखा संगम लोगों के स्वाद को ऐसा भाता है कि एक बार खाने के बाद बार-बार इस चाट की तरफ खिंचे चले आते हैं. फ्रूट चाट की कीमत 50 रुपये प्रति प्लेट रखी गई है. हालांकि पपलेस सैनी का कहना है कि समय-समय पर फलों के दाम बढ़ने के साथ चाट की कीमत में भी बदलाव किया जाता है.

news 18

इस चाट की लोकप्रियता का एक कारण इसका स्वाद होने के साथ-साथ स्वास्थ्यवर्धक होना भी है. ताजे फलों और सब्जियों से बनी यह चाट शरीर को पोषण देती है और सेहत के लिए फायदेमंद साबित होती है.यही कारण है.

news 18

कि बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी इस चाट को बड़े शौक से खाते हैं. भरतपुर की यह फ्रूट चाट न सिर्फ पेट भरने का स्वादिष्ट है. बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद स्नैक बन चुकी है. यही वजह है.कि यह शहर की पहचान बन गई है और हर कोई यहां आकर इस चाट का स्वाद लेना नहीं भूलता.

homelifestyle

फ्रूट चाट का असली ठिकाना भरतपुर…स्वाद की खूश्बु से गाड़ियों में लगती ब्रेक


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-bharatpur-fruit-chaat-special-real-place-of-fruit-chaat-aroma-of-taste-makes-vehicles-brake-and-eaters-pounce-on-it-local18-9550899.html

Hot this week

Topics

Natural diet for energy। सेहत और ऊर्जा बढ़ाने के तरीके

Boost Immunity Naturally: आज के समय में लोग...

Yogurt Sandwich Recipe। दही सैंडविच बनाने की रेसिपी

Last Updated:September 24, 2025, 15:39 ISTYogurt Sandwich Recipe:...

True happiness। जीवन में संतोष का महत्व

Last Updated:September 24, 2025, 15:31 ISTInner Peace By...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img