Last Updated:
Places To Visit During Ganesh Chaturthi : भारत में गणेश चतुर्थी का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. खासकर महाराष्ट्र और आसपास के राज्यों में इसकी रौनक देखते ही बनती है. इस साल गणेश चतुर्थी 27 अगस्त को मनाई जाएगी. यह त्योहार इन राज्यों में 10 दिनों तक आयोजित की जाती है और इन दिनों यहां का नजारा देखने लायक होता है.

गणेश चतुर्थी पर भक्त न केवल भगवान गणेश को घर या पंडालों में स्थापना करते हैं बल्कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों, शोभायात्राओं और सामूहिक उत्सवों में भी शामिल होते हैं. अगर आप इस बार गणेशोत्सव को खास बनाना चाहते हैं तो इन शहरों की यात्रा कर सकते हैं जहां जश्न का माहौल सबसे अनोखा और भव्य होता है.

मुंबई: गणेशोत्सव का दिल- गणेश चतुर्थी का जिक्र हो और मुंबई का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता. यहां के मशहूर लालबागचा राजा की प्रतिमा पूरे भारत में प्रसिद्ध है. लाखों भक्त हर साल यहां दर्शन के लिए उमड़ते हैं. शहर के अलग-अलग हिस्सों में बड़े-बड़े पंडाल सजाए जाते हैं. भव्य शोभायात्राएं, ड्रम, ढोल-ताशे और लाइट शो देखने लायक होते हैं.

पुणे: परंपरा और आधुनिकता का संगम- मुंबई के बाद पुणे गणेशोत्सव का बड़ा केंद्र है. यहां का दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर हर भक्त के लिए खास महत्व रखता है. शहर में बड़ी संख्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगीत, नृत्य और लोककला से जुड़े आयोजन होते हैं. पुणे की गणेश चतुर्थी में आधुनिकता और परंपरा का सुंदर मेल देखने को मिलता है.

कोकण क्षेत्र: प्रकृति के बीच पारंपरिक उत्सव- अगर आप शांत और पारंपरिक माहौल में गणेशोत्सव का आनंद लेना चाहते हैं तो कोकण क्षेत्र आपके लिए बेहतरीन है. यहां परिवारों में घर पर गणेश की स्थापना होती है. समुद्र तट, हरियाली और गांवों की प्राकृतिक सुंदरता इस त्योहार को और खास बना देती है. यहां उत्सव का असली ‘देसी’ रूप देखने को मिलता है.

नाशिक: रंग-बिरंगी शोभायात्राएं- नाशिक गणेशोत्सव के दौरान अपने खास जुलूस और आकर्षक झांकियों के लिए जाना जाता है. यहां की शोभायात्राएं बहुत ही रचनात्मक और कलात्मक होती हैं. भक्तों की भीड़ और आध्यात्मिक माहौल इस जगह को अलग पहचान दिलाता है.

गोवा: घर जैसा त्योहार- गोवा में गणेशोत्सव को चावथ के नाम से जाना जाता है. यहां का उत्सव मुंबई और पुणे जैसा भव्य नहीं होता, लेकिन घर-परिवार के बीच बेहद आत्मीयता से मनाया जाता है. खास बात यह है कि यहां गणेश की मूर्तियां सुपारी, बेंत और नारियल से बनाई जाती हैं. मापुसा और मार्सेल जैसे कस्बे इस दौरान खास आकर्षण का केंद्र बनते हैं.

हैदराबाद: खैराताबाद गणपति की धूम- तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद गणेशोत्सव के लिए खास प्रसिद्ध है. यहां का खैराताबाद गणपति देश की सबसे ऊंची प्रतिमाओं में से एक है. विशाल मूर्ति के दर्शन करने हजारों लोग आते हैं. पारंपरिक संगीत और नृत्य कार्यक्रम इस त्योहार की खूबसूरती बढ़ा देते हैं.

बेंगलुरु: आधुनिक और पारंपरिक रंग- कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में गणेशोत्सव का नजारा थोड़ा अलग होता है. यहां बड़े सार्वजनिक पंडाल तो सजते ही हैं, साथ ही मोहल्लों और सोसाइटियों में भी छोटे-छोटे उत्सव मनाए जाते हैं. आधुनिक शहर की रफ्तार और पारंपरिक धार्मिक माहौल का अनोखा संगम यहां देखने को मिलता है.

गुजरात: सूरत और अहमदाबाद की रौनक- गुजरात में भी गणेशोत्सव का अपना ही अंदाज है. सूरत का सरकार गणेश उत्सव काफी मशहूर है. वहीं, अहमदाबाद में पंडाल हॉपिंग का मजा अलग है, जहां हर गली और मोहल्ला गणपति की भक्ति में डूबा रहता है.

गणेश चतुर्थी सिर्फ धार्मिक पर्व ही नहीं, बल्कि भारत की विविधता और एकता का भी प्रतीक है. हर शहर का उत्सव अलग रंग और अंदाज लिए होता है. चाहे आप मुंबई और पुणे की भव्यता देखें, गोवा का पारंपरिक रूप या हैदराबाद और गुजरात का उत्साह – हर जगह का अनुभव आपके लिए अविस्मरणीय होगा.(Image Credit: Canva)
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-ganesh-chaturthi-2025-best-places-to-visit-for-celebrations-ganeshotsav-in-mumbai-pune-nashik-goa-hyderabad-bengaluru-surat-9544416.html