Last Updated:
Cold Brew Coffee Recipe: आजकल हेल्दी ड्रिंक्स का क्रेज लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में Cold Brew Coffee युवाओं की पहली पसंद बन गई है. यह न केवल एनर्जी देती है बल्कि स्मूद टेस्ट और चिल्ड टेक्सचर की वजह से गर्मी में फ…और पढ़ें

क्या है Cold Brew Coffee?
Cold Brew Coffee कोई साधारण कॉफी नहीं है. इसे बनाने के लिए कॉफी बीन्स को मोटा पीसकर ठंडे पानी में 12 से 24 घंटे तक भिगोया जाता है. इस लंबे प्रोसेस में कॉफी का फ्लेवर धीरे-धीरे पानी में घुलता है और इसका टेस्ट बेहद स्मूद हो जाता है. यही कारण है कि इसका फ्लेवर स्ट्रॉन्ग होने के बावजूद भी यह सामान्य कॉफी की तरह कड़वी नहीं लगती.

कैसे अलग है आइस्ड कॉफी से?
अक्सर लोग Cold Brew और Iced Coffee को एक जैसा समझ लेते हैं. लेकिन असल में दोनों में बड़ा फर्क है. आइस्ड कॉफी बनाने के लिए पहले कॉफी को गर्म पानी में तैयार किया जाता है और फिर उसमें बर्फ डाली जाती है. जबकि Cold Brew में शुरुआत से ही ठंडे पानी का इस्तेमाल होता है और लंबे समय तक भीगने के बाद यह तैयार होती है. इसी वजह से इसका फ्लेवर और टेक्सचर बिल्कुल अलग होता है.
Cold Brew Coffee बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है. बस इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें:

-एक बड़े जार में कॉफी और ठंडा पानी डालें (आमतौर पर 1:8 का रेशियो रखा जाता है).
-तय समय के बाद मिश्रण को छान लें.
-अब आपकी Cold Brew Coffee तैयार है. चाहें तो इसमें बर्फ, दूध या फ्लेवर सिरप डालकर भी पी सकते हैं.
View this post on Instagram
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-cold-brew-coffee-recipe-how-to-make-slow-brewed-chilled-coffee-at-home-health-benefits-and-method-ws-kl-9550771.html