Tuesday, September 23, 2025
29 C
Surat

6 mukhi rudraksha benefits in hindi | 6 मुखी रुद्राक्ष पहनने के फायदे


रुद्राक्ष का निर्माण भगवान शिव के अश्रुओं से हुआ है. जो लोग रुद्राक्ष धारण करते हैं, उन पर महादेव की कृपा होती है. भगवान शंकर उनके कष्टों को दूर करते हैं और भय से मुक्ति प्रदान करते हैं. रुद्राक्ष भी कई प्रकार के होते हैं. एक मुखी रुद्राक्ष, दो मुखी रुद्राक्ष, तीन मुखी रुद्राक्ष जैसे और भी रुद्राक्ष होते हैं. आज हम आपको 6 मुखी रुद्राक्ष के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको धारण करने से कौन-कौन से फायदे होते हैं.

6 मुखी रुद्राक्ष पहनने के फायदे

1. 6 मुखी रुद्राक्ष को भगवान शिव शंकर के 6 रुपों का प्रतीक माना जाता है. जो व्यक्ति 6 मुखी रुद्राक्ष पहनता है, उसके चेहरे का तेज बढ़ता है. सुख और समृद्धि में भी बढ़ोत्तरी होती है.

2. 6 मुखी रुद्राक्ष पहनने से नौकरी में आने वाले संकट दूर होते हैं. भगवान भोलेनाथ के आशीर्वाद से व्यक्ति को तरक्की मिलती है.

3. यदि आप बिजनेस करते हैं और उसमें आपका काम अच्छा नहीं चल रहा है तो भी आप 6 मुखी रुद्राक्ष धारण कर सकते हैं. इसके शुभ प्रभाव से आपका व्यापार सफल होगा.

4. अगर आपके वैवाहिक जीवन या लव लाइफ में कोई समस्या आती है तो आपको 6 मुखी रुद्राक्ष पहनना चाहिए. इससे पारिवारिक कलह मिटता है और रिश्ता मधुर होता है.

5. यदि आप 6 मुखी रुद्राक्ष पहनते हैं तो आपका वाणी का प्रभाव बढ़ेगा. आपका व्यक्तित्व भी काफी प्रभावशाली होगा. आपके यश और कीर्ति में वृद्धि होगी.

6. य​दि आपको गुस्सा अधिक आता है और आपका मन एकाग्र नहीं रहता है तो आप भी 6 मुखी रुद्राक्ष पहन सकते हैं. प्रोफेशनल लोगों और स्टूडेंट्स को 6 मुखी रुद्राक्ष पहनने से लाभ होगा. मानसिक शांति प्राप्त होगी.

7. 6 मुखी रुद्राक्ष पहनने से सेहत ठीक रहती है. थकान और कमजोरी दूर होती है. त्वचा, गले, प्रजनन अंगों से जुड़ी समस्याओं में भी लाभ होता है.

8. यदि आपकी कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर है या शुक्र दोष है तो आप 6 मुखी रुद्राक्ष पहन सकते हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/6-mukhi-rudraksha-benefits-in-hindi-6-mukhi-rudraksha-kyu-pahnte-hai-ws-ekl-9541276.html

Hot this week

Red Sauce Pasta Recipe। रेड सॉस पास्ता रेसिपी

Italian Pasta Recipe: आप पास्ता बनाने के शौकीन...

Topics

Red Sauce Pasta Recipe। रेड सॉस पास्ता रेसिपी

Italian Pasta Recipe: आप पास्ता बनाने के शौकीन...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img