Last Updated:
Kachari Vegetable Recipe: राजस्थान की रसोई का अनमोल फल है काचरी. बारिश के मौसम में खेतों में मिलने वाली जंगली सब्ज़ी स्वाद में खट्टा-मीठी और पोषण से भरपूर होती है. आयुर्वेदिक विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र कुमार के अनुस…और पढ़ें
राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी सब्जी खूब बना के खाई जाती है. सब्जी की दुकानों पर काचरी फल आसानी से मिल जाता है. खास बात ये है कि काचरी साल में केवल तीन से चार मिलने ही खाने को मिलती है. इसके बाद इसे सुखा कर रख लिया जाता है. यानी, इसे एक तरीके से राजस्थान का ड्राई फ्रूट भी कह सकते हैं.
आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. नरेंद्र कुमार ने बताया कि काचरी सिर्फ स्वादिष्ट ही नहीं बल्कि सेहत के लिए भी बेहद लाभकारी होती है. इसमें कैल्शियम, आयरन, विटामिन-सी और फाइबर की भरपूर मात्रा पाई जाती है. इसका सेवन पाचन तंत्र को मजबूत करता है और गैस या कब्ज की समस्या को दूर करता है. इसके अलावा इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्व शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं. आयुर्वेदिक चिकित्सक ने बताया कि बारिश के मौसम में जब संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है, तब काचरी का सेवन शरीर को मजबूत बनाता है. इसके अलावा यह वजन नियंत्रित करने और कोलेस्ट्रॉल घटाने में भी किसी रामबाण औषधि से कम नहीं है.
राजस्थान में काचरी की सब्जी बनाने का तरीका बेहद आसान है. गृहिणी शारदा ने बताया कि इस इसकी सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले ताजी काचरी को धोकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें, फिर कढ़ाई में सरसों का तेल गर्म कर उसमें जीरा, हींग, हरी मिर्च और प्याज का तड़का लगा लें. इसके बाद हल्दी, लाल मिर्च, धनिया पाउडर और नमक डालकर मसाले भून लिए जाते हैं. जब मसाले अच्छे से गल जाएं तो उसमें कटे हुए काचरी डालकर धीमी आंच पर पका लें. इस तरीके से कुछ देर में देसी काचरी की सब्जी बनकर तैयार हो जाएगी. इसे गेहूं की रोटी के साथ खाने पर इसका स्वाद दोगुना हो जाता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-wild-kachri-rajasthani-superfood-health-benefits-monsoon-season-recipe-traditional-indian-cuisine-local18-9550420.html