Tuesday, September 23, 2025
27 C
Surat

Nainital Trip? यहां हैं Top 5 Luxury Hotel, जहां मिलेगा Lake View और Royal Stay, देखें लिस्ट – Uttarakhand News


Last Updated:

अल्का होटल, नैनी रिट्रीट, शेरवानी हिल टॉप रिज़ॉर्ट, क्लासिक द मॉल होटल और विक्रम विंटेज होटल नैनीताल के खूबसूरत नजारों और लक्जरी सुविधाओं के लिए मशहूर हैं. ये होटल पर्यटकों को आराम, बेहतरीन आतिथ्य और नैनीताल की प्राकृतिक खूबसूरती का अनोखा अनुभव कराते हैं. आइए जानते है इनकी खासियत और सुविधाएं….

Alka Hotel

अल्का होटल नैनीताल की झील के किनारे मॉल रोड पर स्थित है. इसका लोकेशन ही इसे खास बनाता है क्योंकि यहां से आप झील की खूबसूरती और मॉल रोड की रौनक दोनों का आनंद ले सकते हैं. यह होटल सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है और इसका आतिथ्य पर्यटकों को बेहद पसंद आता है. अल्का होटल हमेशा सैलानियों से भरा रहता है, खासकर छुट्टियों के मौसम में. झील किनारे बैठकर शाम का आनंद लेना और होटल की लक्जरी सेवाओं का अनुभव करना यहां आने वाले हर पर्यटक के लिए यादगार बन जाता है.

Naini Retreat Hotel

नैनीताल की अयारपाटा पहाड़ी पर 6535 फीट की ऊंचाई पर स्थित नैनी रिट्रीट, नैनीताल का सबसे आकर्षक और खूबसूरत होटल है. यह होटल झीलनगरी का अलग ही दृश्य दिखाता है. यहां डीलक्स और लग्जरी दोनों तरह के कमरे उपलब्ध हैं. इसका इंटीरियर आधुनिकता और पारंपरिक शिल्प का बेहतरीन संगम है. फैमिली वेकेशन हो या कपल ट्रिप, यह होटल हर किसी के लिए एक आदर्श ठिकाना है. झील के पास की ठंडी हवाएं और होटल का शांत वातावरण पर्यटकों को बार-बार यहां आने के लिए आकर्षित करता है.

Sherwani Hilltop

नैनीताल का शेरवानी हिल टॉप रिज़ॉर्ट हरे-भरे जंगलों और खूबसूरत नजारों के बीच बसा है. यहां से झील और पहाड़ों का शानदार नजारा देखा जा सकता है. यह होटल अपनी आधुनिक सुविधाओं और बेहतरीन आतिथ्य के लिए प्रसिद्ध है. खूबसूरत गार्डन, आरामदायक कमरे और स्वादिष्ट भोजन यहां की खासियत हैं. रोमांटिक कपल्स और फैमिली ट्रिप दोनों के लिए यह रिज़ॉर्ट परफेक्ट है. इसकी शुरुआती बुकिंग 13,411 रुपये से होती है, जो यहां मिलने वाले अनुभव के हिसाब से किफायती लगती है.

Classic Hotel

क्लासिक द मॉल होटल नैनीताल के सबसे सुंदर होटलों में से एक है. झील के किनारे बने इस होटल से झील और आसपास की चोटियों का शानदार दृश्य देखा जा सकता है. दोपहर की धूप में झील किनारे बैठकर चाय की चुस्की लेना यहां का एक अनोखा अनुभव है. होटल के कमरे आधुनिक सुविधाओं से लैस और बेहद आरामदायक हैं. अगर आप लक्जरी के साथ नैनीताल की खूबसूरती का पूरा आनंद लेना चाहते हैं, तो क्लासिक होटल आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है. यह होटल हर मौसम में पर्यटकों की पहली पसंद बना रहता है.

Hotel Vikram Vintage

विक्रम विंटेज होटल नैनीताल की वादियों में बसा एक शानदार और क्लासी होटल है. हरे-भरे प्राकृतिक नजारों के बीच स्थित यह होटल अतिथियों को आराम और आधुनिक सुविधाओं का बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है. यह होटल इंटरनेशनल टूरिस्ट्स की भी पसंद है. यहां डीलक्स और लग्जरी दोनों तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं. कमरे आरामदायक और खूबसूरत डिजाइन के साथ तैयार किए गए हैं. अगर आप शांति और सुकून की तलाश में नैनीताल आए हैं, तो विक्रम विंटेज होटल आपके लिए आदर्श ठिकाना है.

homelifestyle

नैनीताल में चाहिए Royal Experience? बुक करें ये Top 5 होटल, जानें खासियत


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-nainital-trip-hill-station-top-5-luxury-hotels-lake-view-comfortable-stay-see-list-and-facilities-local18-ws-l-9540046.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img