Sunday, September 28, 2025
24.9 C
Surat

Tips And Tricks: मेहंदी, चूड़ियां और ग्लो…इस ट्रिक से सावन में चमकाएं अपने हाथों को, जानें सीक्रेटस


Last Updated:

Tips And Tricks: सावन के महीने में महिलाएं अपने हाथों को सजाने के लिए खास तैयारी करती हैं. इस मौसम में हिना, रंग-बिरची चूड़ियां, और नेल आर्ट का चलन ज़ोरों पर होता है. पारंपरिक स्टाइल के साथ मॉडर्न टच देकर आप अपने हाथों को और भी आकर्षक बना सकती हैं.

सावन का महीना आते है हर तरफ हरियाली और भक्ति का माहौल बन जाता है कावड़िया कावड़ लेकर जाते है ऐसे यह महीना महिलाओं के लिए भी ख़ास होता है जिसमे वह हरे रंग की चूड़ियां पहनती है और 16 श्रृंगार कर सजती संवरती है और अपने सुन्दर हाथो में मेंहदी लगाती है लेकिन इस व्यस्त जिंदगी में आपको सजने का समय नहीं मिला तो यह कुछ आसान टिप्स है जिससे आप अपने हाथो को और सुन्दर बना सकती है

सावन का महीना आते है. हर तरफ हरियाली और भक्ति का माहौल बन जाता है. कावड़ियां कांवड़ लेकर जाते है ऐसे यह महीना महिलाओं के लिए भी ख़ास होता है. जिसमे वह हरे रंग की चूड़ियां पहनती है. 16 श्रृंगार कर सजती संवरती है. और अपने सुन्दर हाथो में मेंहदी लगाती है लेकिन इस व्यस्त जिंदगी में आपको सजने का समय नहीं मिला तो यह कुछ आसान टिप्स है. जिससे आप अपने हाथो को और सुन्दर बना सकती है.

सिर्फ उंगलियों में मेंहदी लगाए अगर आपके पास मेंहदी लगाने का समय नहीं है तो आप सिर्फ अपनी उंगलियों पर ही मेंहदी लगा सकती है कुछ बेहतरीन डिजाइन है जो झट पट लग भी जाते है ऐसे बहुत से डिजाइन है जो सिर्फ उंगलियों पर लगाने से पूरे हाथ की खुबसूरती को बढ़ा देता है।

सिर्फ उंगलियों में मेंहदी लगाए
अगर आपके पास मेंहदी लगाने का समय नहीं है तो आप सिर्फ अपनी उंगलियों पर ही मेंहदी लगा सकती है कुछ बेहतरीन डिजाइन है जो झट पट लग भी जाते है ऐसे बहुत से डिजाइन है जो सिर्फ उंगलियों पर लगाने से पूरे हाथ की खुबसूरती को बढ़ा देता है.

हरी चूड़ियां अगर आप सावन में अपने हाथो को खुबसूरत दिखाना चाहती है तो हरी चूड़ियां आपकी कलाई में चार चांद लगा सकती है सावन के महीने में भारतीय कल्चर में यह हरी चूड़ियों का चलन काफ़ी होता है आप भी अपने सुंदर हाथो के लिए हरी चूड़ियां ट्राई कर सकते है।

हरी चूड़ियां
अगर आप सावन में अपने हाथो को खुबसूरत दिखाना चाहती है तो हरी चूड़ियां आपकी कलाई में चार चांद लगा सकती है सावन के महीने में भारतीय कल्चर में यह हरी चूड़ियों का चलन काफ़ी होता है आप भी अपने सुंदर हाथो के लिए हरी चूड़ियां ट्राई कर सकते है.

नेल पेंट अपने हाथो की सुंदरता को नेल पेंट या मिनी नेल पेंट से बढ़ा सकते है अगर आप अपने नाखून पर सॉफ्ट और ब्राइट कलर्स का नेल पेंट लगाते है तो आपकी हाथो की सुंदरता और बढ़ जाती है नेल पॉलिश भी आप डिजाइन में लगा सकती है जैसे कही ऑफ कलर्स कही डार्क कलर्स हो सकता है।

नेल पेंट
अपने हाथो की सुंदरता को नेल पेंट या मिनी नेल पेंट से बढ़ा सकते है अगर आप अपने नाखून पर सॉफ्ट और ब्राइट कलर्स का नेल पेंट लगाते है तो आपकी हाथो की सुंदरता और बढ़ जाती है नेल पॉलिश भी आप डिजाइन में लगा सकती है जैसे कही ऑफ कलर्स कही डार्क कलर्स हो सकता है.

मेंहदी स्टिकर्स मेंहदी लगाने और उसको सुखाने फिर रंग चढ़ने का समय अगर आपके पास नही और आप तुरन्त अपने हाथो को सुन्दर बनाना चाहती है तो आप मेंहदी स्टिकर्स लगाकर अपने हाथो को खुबसूरत बना सकती है आज के समय में यह काफी तेजी से चल रहा है।

मेंहदी स्टिकर्स
मेंहदी लगाने और उसको सुखाने फिर रंग चढ़ने का समय अगर आपके पास नही और आप तुरन्त अपने हाथो को सुन्दर बनाना चाहती है तो आप मेंहदी स्टिकर्स लगाकर अपने हाथो को खुबसूरत बना सकती है आज के समय में यह काफी तेजी से चल रहा है.

पति का नाम अगर आप सावन में अपने पति को खुश करना चाहती है तो उनका नाम मेंहदी से अपने हाथ पर लिख सकती है सिर्फ नाम भी आपके इन हाथ को खुबसूरत बना देगा और आपके रिश्ते को मजबूती भी देगा।

पति का नाम
अगर आप सावन में अपने पति को खुश करना चाहती है तो उनका नाम मेंहदी से अपने हाथ पर लिख सकती है सिर्फ नाम भी आपके इन हाथ को खुबसूरत बना देगा और आपके रिश्ते को मजबूती भी देगा.

homelifestyle

Tips And Tricks:मेहंदी, चूड़ियां और ग्लो, इस ट्रिक से सावन में चमकाएं हाथों को


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/tips-and-tricks-tips-and-tricks-mehndi-bangles-and-glow-make-your-hands-shine-in-month-of-saavan-with-this-trick-know-secrets-local18-9414710.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img