Monday, September 22, 2025
30 C
Surat

rashifal ganesh chaturthi to anant chaturdashi 2025 impact on zodiac signs 6 lucky rashi | गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक का राशिफल


आज 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है. गणेश चतुर्थी से 10 दिनों के गणेशोत्सव का शुभारंभ हुआ है, जो अनंत चतुर्दशी तक चलेगा. इस बार गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक के 11 दिन 6 राशि के जातकों के कलए बेहद शुभ हैं. इन लोगों पर गणपति बप्पा की कृपा होगी. इनके जीवन से दुख, संकट, विघ्न और बाधाएं दूर होंगी. गणेश जी की कृपा से धन, सुख, समृद्धि में बढ़ोत्तरी होगी. नई नौकरी के साथ तरक्की का योग बनेगा. आइए जानते हैं कि किन 6 राशिवालों पर गणेश जी की कृपा होगी?

गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक राशिफल

मेष: गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक के सभी दिन मेष राशिवालों के लिए बेहद शुभ हैं. कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी, लोगों की मदद मिलेगी. जो लोग नई जॉब की तलाश कर रहे हैं, उनको सफलता मिलेगी. बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी. इस बीच आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा और धन लाभ अच्छा होगा. आप आय के नए स्रोत बनाने में सफल होंगे. बिजनेस वाले लोग कोई नया काम कर सकते हैं. सेहत में सुधार होगा.

वृषभ: गणेश जी की कृपा वृषभ वालों पर भी रहेगी. इस दौरान आपका बैंक बैलेंस बढ़ेगा. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी. करियर में भागदौड़ रहेगा, लेकिन उसका लाभ मिलेगा. हो सकता है कि आपके पद और प्रतिष्ठा में अचानक से बढ़ोत्तरी हो जाए. जो लोग विदेश में नौकरी करना चाहते हैं, उनका भी सपना पूरा हो सकता है. इस समय में आपका पराक्रम बढ़ेगा, जिससे विरोधी परास्त होंगे. प्रेम संबंध मधुर होंगे.

सिंह: विघ्नहर्ता श्री गणेश जी का आशीर्वाद सिंह राशिवालों को भी मिलेगा. इन 11 दिनों में आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है, जिसकी आपको काफी समय से प्रतीक्षा थी. इस बीच आपके यश और कीर्ति में भी बढ़ोत्तरी होगी. बिजनेस करने वाले लोगों को अच्छा मुनाफा होगा. नौकरीपेशा लोगों का भी समय अच्छा रहेगा. काम में सफलता मिलेगी. आप अन्य स्रोतों से भी पैसा कमाएंगे. इस बीच आपको कोई नया लव पार्टनर मिल सकता है. सेहत का ध्यान रखें.

वृश्चिक: गणेश जी की कृपा से वृश्चिक वालों के लिए भी ये 11 दिन शुभ साबित होंगे. करियर में तरक्की के लिए आप जो भी कार्य करेंगे, उसमें सफलता प्राप्त होगी. किए गए कार्य आपको यश प्रदान करेंगे. कार्य के क्षेत्र में आपको कोई पुरस्कार मिल सकता है. आपके लिए नई जॉब का योग है, आपके पद और प्रतिष्ठा में बड़ी वृद्धि होने की उम्मीद है. बिजनेस वालों के लिए यह सुनहरा समय है. आपकी योजनाएं सफल होंगी. वैवाहिक जीवन सुखी रहेगा, जो लोग सिंगल हैं, उनको कोई पार्टनर मिल सकता है.

मकर: गणपति महाराज के आशीर्वाद से मकर वालों के जीवन में खुशहाली आएगी. आपके कार्य सफल होंगे और जीवन में शुभता बढ़ेगी. बिजनेस की दृष्टि से यह समय उन्नति करने वाला है. प्रॉपर्टी से लाभ का योग दिख रहा है. इस बीच आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है. आपको किस्मत का पूरा साथ मिलेगा. काम में सहयोग भी प्राप्त होगा. आपके सुख-समृद्धि में बढ़ोत्तरी होगी. कोर्ट केस में फैसला आपके पक्ष में आने की संभावना है. आपका पारिवारिक जीवन खुशहाल होगा. लव लाइफ में रोमांस बढ़ेगा. इस दौरान आप कोई प्रॉपर्टी यानि जमीन, मकान या नई गाड़ी खरीद सकते हैं.

मीन: गणेश जी की कृपा से मीन राशि के लोगों के विवाह की बात पक्की हो सकती है. आपको अपना जीवनसाथी मिल सकता है. इससे आपको बहुत खुशी होगी. गणपति कृपा से आपके अटके हुए काम पूरे होंगे. इस बीच आपकी कोई एक मनोकामना पूरी हो सकती है. आपके सुख-सुविधा में इजाफा होगा. लोग आपके काम और फैसलों की प्रशंसा करेंगे. करियर और व्यवसाय में तरक्की का योग बना है. इस बीच आपको प्रमोशन मिल सकता है. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. कोई बड़ा पद प्राप्त कर सकते हैं. दांपत्य जीवन सुखी रहेगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/rashifal-ganesh-chaturthi-to-anant-chaturdashi-2025-impact-on-zodiac-signs-6-lucky-rashi-ws-kl-9554677.html

Hot this week

PM Modi visits Shaktipeeth Tripura Sundari Temple : PM Modi in Shaktipeeth Tripura Sundari Mandir shardiya Navratri frist day | Navratri के पहले दिन...

त्रिपुरा में 524 साल पुराने शक्तिपीठ माता त्रिपुर...

Which Vitamin Deficiency Causes Dark Skin: स्किन के लिए विटामिन B12 और D की कमी के असर और समाधान.

Last Updated:September 22, 2025, 15:53 ISTहेल्थलाइन रिपोर्ट के...

Topics

PM Modi visits Shaktipeeth Tripura Sundari Temple : PM Modi in Shaktipeeth Tripura Sundari Mandir shardiya Navratri frist day | Navratri के पहले दिन...

त्रिपुरा में 524 साल पुराने शक्तिपीठ माता त्रिपुर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img