Monday, September 22, 2025
28 C
Surat

Ganesh Chaturthi 2025: हैदराबाद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम पर बनी गणेश प्रतिमा, हथियारों संग दिखी सेना की वीरता


Last Updated:

Ganesh Chaturthi Special: हैदराबाद के उप्पुगुडा इलाके में इस साल गणेश चतुर्थी पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम पर आधारित विशेष गणेश प्रतिमा स्थापित की गई है. भगवान गणेश और उनके वाहन मूषक को हथियारों से सुसज्जित दिखाया गय…और पढ़ें

हैदराबादः हैदराबाद के उप्पुगुडा इलाके में इस साल गणेश चतुर्थी पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम पर आधारित एक विशेष गणेश प्रतिमा स्थापित की गई है. इस प्रतिमा में भगवान गणेश के साथ उनका वाहन मूषक यानी चूहा भी बंदूकों से लैस दिखाया गया है जो एक अद्वितीय दृश्य प्रस्तुत करता है. श्री मल्लिकार्जुन नगर युवा कल्याण संघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों द्वारा तैयार की गई इस प्रतिमा की लागत लगभग 6 लाख रुपये आई है. प्रतिमा में ब्रह्मोस मिसाइल, एस-400 राइफल और सेना के मॉडल जैसे तत्व शामिल हैं जो भारत की सैन्य शक्ति को दर्शाते हैं.

संघ के एक आयोजक श्रीकांत ने बताया कि इस थीम को भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और दृढ़ संकल्प को श्रद्धांजलि देने के लिए चुना गया है. प्रतिमा के साथ ही, भारत के सैन्य इतिहास की प्रमुख घटनाओं जैसे 1947 और 1965 के भारत पाक युद्ध, 1971 का बांग्लादेश मुक्ति संग्राम, 1999 का कारगिल युद्ध, 2016 के उरी हमले, 2019 के पुलवामा हमले और हालिया ऑपरेशन सिंदूर 2025 को पोस्टरों के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा.

क्यों चुना यह थीम
श्रीकांत ने कहा हमने ऑपरेशन सिंदूर की थीम इसलिए चुनी क्योंकि यह पूरी दुनिया को नारी शक्ति का परिचय देता है. सिर्फ दो महिलाएं पाकिस्तान को मात्र 45 मिनट में समाप्त करने के लिए तैयार थीं. यह देखकर हम सभी प्रेरित हुए. इस प्रतिमा को तैयार करने में कलाकारों को 50 से 55 दिन लगे और लगभग 10 लोगों ने दिन रात मेहनत कर इसे पूरा किया. उन्होंने यह भी बताया कि नवरात्रि के दौरान एक 20 मिनट की एआई-जनित लघु फिल्म भी तैयार की जा रही है, जिसमें भारतीय सेना की वीरता और ऑपरेशन सिंदूर की कहानी दिखाई जाएगी. यह संघ लगातार 49 वर्षों से गणेशोत्सव का आयोजन कर रहा है, पिछले साल जहां थीम चंद्रयान थी वहीं इस बार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को चुना गया है.

authorimg

Rupesh Kumar Jaiswal

रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें

रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन… और पढ़ें

homeandhra-pradesh

हैदराबाद में गणेशोत्सव पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम वाली अनोखी प्रतिमा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/andhra-pradesh/hyderabad-ganesh-chaturthi-2025-operation-sindoor-themed-unique-ganesha-idol-in-hyderabad-local18-ws-kl-9554408.html

Hot this week

Aaj ka love Rashifal 22 September 2025 | इन 2 राशि वालों की लव लाइफ में आएगा नया मोड़

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope Today) गणेशजी कहते हैं कि...

Topics

Aaj ka love Rashifal 22 September 2025 | इन 2 राशि वालों की लव लाइफ में आएगा नया मोड़

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope Today) गणेशजी कहते हैं कि...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img