Last Updated:
Chandra Dosha Kalanka Chaturthi 2025: भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को देशभर में धूमधाम से गणेश उत्सव मनाया जाता है और इस तिथि के दिन चंद्रमा देखना निषेध बताया गया है. शास्त्रों में गलती से चंद्रमा …और पढ़ें

इसलिए लगता है दोष
पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार गणेशजी को बहुत भूख लग रही थी और वे खूब सारे मोदक खा रहे थे. मोदक खाने के बाद गणेशजी अपनी सवारी मूषक पर बैठाकर निकल गए. तभी रास्ते में उनका संतुलन बिगड़ा औ गिर पड़े, यह दृश्य देखकर चंद्रमा हंस पड़े और उनका उपहास करने लगे. गणेश जी को यह अपमानजनक लगा और और रुष्ट हो गए. गणेशजी ने क्रोध में आकर चंद्रदेव को शाप दिया कि आज से जो भी तुम्हें इस दिन देखेगा उस पर झूठा कलंक लगेगा. यही कारण है कि इस दिन चंद्रमा को देखना कलंक चतुर्थी कहा गया है. इस दिन चंद्रमा से जुड़ी यह घटना हमें सिखाती है कि हंसी-उपहास से भी बड़ा कलंक लग सकता है.


चंद्र दर्शन करने पर करें यह काम
मान्यता है कि यदि कोई इस दिन चंद्रमा देख लेता है, तो उस पर झूठा आरोप या अपयश लग सकता है. इससे बचने के लिए शास्त्रों ने मंत्र जप और चंद्र दर्शन का प्रायश्चित बताया है. अगर भूलवश गणेश चतुर्थी की रात चंद्रमा दिख जाए तो श्रीकृष्ण-सीमन्तक मणि कथा का श्रवण/पाठ करें (यह कथा चंद्र-दर्शन दोष को मिटाती है). अगर कथा का पाठ नहीं कर पा रहे हैं तो वहीं हाथ जोड़कर ‘सिहः प्रसेनमवधीत सिंहो जाम्बवता हतः । सुकुमारक मा रोदीस्तव ह्येष स्यमन्तकः ॥’ मंत्र का जप करें, ऐसा करने से किसी भी तरह के दोष से मुक्ति मिलती है.
पहला उपाय
मंत्र
सिहः प्रसेनमवधीत सिंहो जाम्बवता हतः ।
सुकुमारक मा रोदीस्तव ह्येष स्यमन्तकः ॥
दूसरा उपाय
श्रीकृष्ण-सीमन्तक मणि कथा (यह कथा चंद्र-दर्शन दोष को मिटाती है)
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें