कॉर्न विलेज – भुट्टों का गांव
अक्सर लोग मसूरी जाकर मॉल रोड, गन हिल या लाल टिब्बा जैसी जगहों पर घूमकर वापस आ जाते हैं, लेकिन यहां से कुछ दूरी पर कॉर्न विलेज नाम की खूबसूरत जगह है. यहां पहुंचते ही आपको हर घर के बाहर भुट्टा लटका हुआ नजर आएगा, मानो पूरा गांव ही मकई की खुशबू में डूबा हो. यह गांव असली पहाड़ी कल्चर को करीब से जानने का मौका देता है.
अगर आप रोमांचक अनुभव चाहते हैं, तो मसूरी के पास नाग टिब्बा ट्रेक आपके लिए परफेक्ट है. यहां जाने के लिए पहले आपको पंतवारी गांव पहुंचना होगा, जो इस ट्रेक का शुरुआती पॉइंट है. यहां से ऊपर चढ़ाई शुरू होती है और धीरे-धीरे घने जंगलों से गुजरते हुए आप टॉप तक पहुंचते हैं. ऊपर से दिखने वाला नजारा इतना खूबसूरत होता है कि आपकी सारी थकान गायब हो जाती है.
लोकेशन: नाग टिब्बा, टिहरी गढ़वाल जिला, मसूरी से लगभग 3 घंटे की दूरी पर.
यह जगह एडवेंचर लवर्स और ट्रेकिंग के शौकीनों के लिए एकदम बेस्ट है.
भीड़-भाड़ से हटकर अगर आप एकदम शांत और सुकून भरी जगह ढूंढ रहे हैं, तो किमाड़ी पॉइंट आपके लिए सही रहेगा. यहां से पहाड़ों और घाटियों का नजारा बेहद शानदार दिखता है. खास बात यह है कि यहां ज्यादा पर्यटक नहीं आते, इसलिए आप शांति से हर पल का आनंद ले सकते हैं. यह जगह बाइकर्स और ट्रैकर्स के बीच काफी मशहूर है.
लोकेशन: किमाड़ी, रिखौली, भीतरवाली, उत्तराखंड. मसूरी से दूरी लगभग 24 किमी.
यहां पहुंचने में सिर्फ 1 घंटे का समय लगता है और यहां का माहौल आपको बार-बार आने के लिए खींचेगा.
क्यों खास हैं ये जगहें?
इन जगहों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये जेब पर भारी नहीं पड़तीं. कम खर्च में यहां होटल और होमस्टे मिल जाते हैं. लोकल खाने का स्वाद अलग ही मजा देता है और सबसे जरूरी बात – यहां आपको भीड़ से अलग एक नेचुरल और शांत माहौल मिलता है, अगर आप परिवार के साथ, दोस्तों के साथ या फिर सोलो ट्रिप पर जा रहे हैं, तो ये स्पॉट हर तरह से आपके लिए सही रहेंगे.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-3-offbeat-places-near-mussoorie-in-poket-friendly-budget-ws-ekl-9555960.html